Muzaffarpur Smart City: सौंदर्यीकरण योजना को चोर लगा रहे पलीता, सिकंदरपुर मन से फाउंटेन का वायर गायब
Muzaffarpur Smart City मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए वाटर फाउंटेन का ट्रायल होने के बाद सुबह ही उसका बिजली का तार चोरी हो गया। एजेंसी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले भी कई उपकरणों की चोरी हो चुकी है। नगर आयुक्त ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Smart City: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सिकंदरपुर झील में बुधवार की रात डेकोरेटिव वाटर फाउंटेन का ट्रायल लिया गया। इस दौरान लोगों ने फव्वारे से निकल रही रंग-बिरंगी रोशनी का आनंद लिया, लेकिन सुबह होते ही फव्वारे में लगा बिजली का वायर चोरी हो गया।
सिकंदरपुर मन सौंदर्यीकरण योजना का कार्य कर रही एजेंसी ने वायर के गायब होने की जानकारी मिलने पर सिकंदरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। एजेंसी ने बताया कि हाल ही में लगाए गए डेकोरेटिव फव्वारे की पूरी विद्युत वायरिंग चोरों द्वारा चुरा ली गई।
एजेंसी की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस घटना ने फव्वारा लगाने के कार्य को प्रभावित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यों से जुड़ी सामग्री की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं के कारण न केवल परियोजनाओं की प्रगति बाधित होती है, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी इन सुविधाओं का समुचित लाभ समय पर नहीं मिल पाता है। इससे पहले शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए बायो टायलेट, वाटर एटीएम और पड़ाव स्थान पर लगाए गए अधिकांश सामान भी चोरी हो चुके हैं, जिससे इस योजना का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पाया।
खुले नालों के ऊपर रखा गया लोहे का ढक्कन भी चोरों द्वारा उठाया गया। चौराहा सौंदर्यीकरण योजना के तहत चौराहों पर लगाए गए स्टील के सभी डस्टबिन भी गायब कर दिए गए हैं।
संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है कि वह वायरिंग की मरम्मत शीघ्र कराएं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए। पुलिस जांच जारी है और दोषियों को जल्द पकड़ने की उम्मीद है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना है, लेकिन इस तरह की घटनाएं विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करती हैं।
विक्रम वीरकर, प्रबंध निदेशक, स्मार्ट सिटी कंपनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।