Muzaffarpur News: हाथ में फ्रैक्चर, पांव में कर दिया प्लास्टर, 2 दिन तक मरीज रही परेशान
सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में घायल एक नेपाली महिला को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया। सीतामढ़ी में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से प्लास्टर कर दिया था। मुजफ्फरपुर के डॉक्टरों ने पाया कि उनके पैर में फ्रैक्चर नहीं था और सही इलाज किया। मरीज को अब राहत है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल आई एक घायल महिला को देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए। नेपाल के चन्द्रनिगाहपुर की रहने वाली कौशल्या साह सीतामढ़ी में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। हादसे में उनके हाथ और पांव में दर्द होने लगा।
कौशल्या ने बताया कि वह सबसे पहले इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल गई थीं, जहां पर्ची कटवाने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और बेहतर इलाज का भरोसा देकर बगल की एक गुमटी वाले डॉक्टर साहेब के पास ले गया।
मरीज ने आरोप लगाया कि वहां उसने बिना उचित जांच के न केवल हाथ बल्कि पांव में भी प्लास्टर चढ़ा दिया। घटना शनिवार की है। जब दो दिनों बाद भी दर्द में कोई राहत नहीं मिली, तो स्वजन उन्हें मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल लेकर आए।
यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्दु शेखर और डॉ. पी.एन. वर्मा ने जांच के बाद एक्स-रे कराया। जांच में पता चला कि पांव में कोई फ्रैक्चर नहीं है, केवल हाथ टूटा है। इसके बाद तुरंत पांव का प्लास्टर हटाया गया, जिससे मरीज को काफी राहत मिली।
वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्दु ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है। पांव में केवल हल्की चोट थी, जिसमें प्लास्टर की जरूरत नहीं थी। अब उचित इलाज किया जा रहा है और मरीज को एक सप्ताह बाद पुनः जांच के लिए बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।