Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajdhani Express में महिला कर रही थी गड़बड़, ASI को हुआ शक; फिर खुले 4 ट्रॉली बैग... सामने आ गया सच

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:52 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 84 किलो गांजे के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह कूचबिहार से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी। जीआरपी ने महिला को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस से 84 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजधानी एक्सप्रेस में मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला रुक नहीं रहा। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 20503 राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार को आरपीएफ ने 84 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पता किया जा रहा है कि महिला तस्कर गांजा कहां से लेकर चली थी और नई दिल्ली में किसे देने जा रही थी। जांच में सामने आया कि महिला के पास राजधानी एक्सप्रेस का टिकट भी नहीं था। इसके बाद भी उसे इस महत्वपूर्ण ट्रेन में जुर्माना लेकर कंफर्म सीट दे दी गई।

    गिरफ्तार महिला तस्कर पश्चिम बंगाल कूचबिहार जिला के गेलों ओहरी कसरपाड़ा की साहिजोन बीबी (45) पति-नजरुल मियां है। राजधानी एक्सप्रेस के एसी-थ्री के बी-09 में वह सफर कर रही थी। बर्थ के नीचे चार ट्रॉली बैग व एक थैले में गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी।

    इसकी भनक ट्रेन में चल रहे मुजफ्फरपुर आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल एएसआई जय जयराम सिंह व रामईश्वर कुमार को लगी। उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष को दी। उन्होंने टीम बनाई। आरपीएफ एसआई गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, आरक्षी अरुण कुमारी व एलबी खान की टीम ने प्लेटफॉर्म दो पर राजधानी एक्सप्रेस रुकने के बाद बैग की तलाशी ली। इसमें 84 किलो गांजा मिला।

    इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर पोस्ट पर लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि कूचबिहार स्टेशन से गांजा लेकर चली थी। पति उसे छोड़ने आया था। ट्रेन में बर्थ नहीं मिली तो टीटीई ने साढ़े सात हजार रुपये लेकर फाइन बना एक बर्थ दी। ट्रेनों में जहां वेटिंग टिकट वालों को भी चढ़ने से मनाही है।  इस स्थिति में महिला तस्कर को राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलने पर सवाल उठ रहे हैं।

    महिला हार्डकोर तस्कर:

    पूछताछ कर आरपीएफ ने महिला तस्कर को जीआरपी को सौंप दिया है। जीआरपी ने जब्त गांजा को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा है। वहीं महिला को जेल भेजा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार महिला हार्डकोर तस्कर है। अन्य तस्करों के बारे में कुछ भी नहीं बता रही। जब्त मोबाइल से अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी।

    ट्रेनों में लगातार जब्त किए जा रहे मादक पदार्थ:

    बता दें कि राजधानी समेत बंगाल से आने वाली अन्य ट्रेनों से पोस्ता दाना, सोना के साथ अन्य कई प्रकार के मादक पदार्थ पकड़े जा चुके हैं। कभी मुजफ्फरपुर तो कभी पटना तो कभी हाजीपुर रूट से जाने वाली ट्रेनों से तस्कर सामान लेकर गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली आदि शहरों में ले जाते है। पिछले साल मौर्य एक्सप्रेस से जीआरपी ने चरस जब्त की थी, लेकिन अभी तक उसमें कोई अन्य तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सका है।