Muzaffarpur News : मायके के सभी लोगों का बीमा करवाने से बहू ने किया इनकार तो पति ने भेज दिया तलाक का नोटिस
मुजफ्फरपुर में एक महिला ने ससुराल वालों पर बीमा कराने का दबाव डालने और इनकार करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि दहेज देने के बावजूद उसे ससुराल में अपमानित किया गया और शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी गईं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ससुराल पक्ष पर रिश्तेदारों का बीमा कराने के लिए दबाव डालने और इन्कार करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह मामला वैशाली जिले में स्थित ससुराल से जुड़ा है।
जहां शादी के बाद से ही बहू को परेशान किया जा रहा था। मामले में महिला ने काजीमोहम्मदपुर थाने में पति, सास-ससुर समेत अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत की है। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आवेदन में कहा कि उनकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपित से हुई थी। शादी के समय दहेज और सामान को लेकर विवाद हुआ था। जबकि दहेज में 10 लाख रुपये दिए गए थे। ससुराल आने पर हर छोटी बातों पर अपमानित किया जाने लगा। सास-ससुर और ननद मिलकर प्रताड़ित करने लगे।
बताया गया कि बीमा कंपनी में कार्यरत ससुर ने बहू को पहले एजेंट बनाया। इसके बाद उसे मायका पक्ष समेत अपने रिश्तेदारों का बीमा कराने का दबाव बनाया। इससे इन्कार करने पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर उसके साथ मारपीट कर तरह-तरह से शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं।
उसने पुलिस को बताया कि उसका पति इंदौर के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पति के साथ वहां रहने के दौरान यातनाएं दी गईं। मायका आने पर पति की ओर से तलाक का नोटिस भेजा गया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसने मायके में पनीर की सब्जी बनाई। इसके बाद सास-ससुर ने विवाद खड़ा कर दिया। उसे कहा गया कि इस घर में पनीर नहीं बनता है। यहां बस भिंडी और परवल बनती है। यहीं नही ससुर उससे दिन में तीन बार पैर में तेल लगवाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।