Bihar Voter List में भारी गड़बड़ी: ब्रह्मपुरा में एक ही मकान में 81, तो योगियामठ में 29 और औराई में 65 मतदाता
मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठ रहे हैं। मुशहरी के बाद ब्रह्मपुरा योगियामठ और औराई में एक ही मकान में कई मतदाताओं के नाम होने के मामले सामने आए हैं। मतदाताओं ने एसआईआर कार्य पर सवाल उठाए हैं वहीं जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि गृह संख्या अस्थायी है और सिर्फ निर्वाचकों का सत्यापन किया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है, लेकिन इसे लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
मुशहरी प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर नंदपुरी में मतदान केंद्र संख्या 370 पर एक ही मकान में 269 मतदाताओं के हाेने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्रह्मपुरा, योगियामठ और औराई में ऐसे नए मामले सामने आएं हैं।
शहरी क्षेत्र में योगियामठ स्थित वार्ड 11 में मतदान केंद्र संख्या 81 पर मकान संख्या एक में 29 मतदाताओं के नाम हैं। औराई में भी मकान संख्या एक में करीब 65 मतदाता और ब्रह्मपुरा स्थित वार्ड नंबर तीन में एक ही मकान में करीब 81 मतदाताओं का नाम होने का मामला प्रकाश में आया है।
इसकी जानकारी मिलने पर मतदाताओं ने एसआइआर कार्य पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मतदाताओं का कहना है कि यह गलत तरीके से पुनरीक्षण का कार्य किया गया है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। इंटरनेट मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है।
इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से एक्स पर सफाई दिया गया है। इसमें बताया गया कि गृह संख्या अस्थायी और प्रतिकात्मक है। इसका निर्वाचक के वास्तविक गृह संख्या या परिवार से कोई संबंध नहीं होता है। विशेष गहन पुनरीक्षण में सिर्फ निर्वाचकों का सत्यापन किया गया है।
निर्वाचक सूची में यह गृह संख्या गहन पुनरीक्षण में पूर्व से अंकित है। एसआइआर के दौरान गृह संख्या में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। सात जनवरी को अंतिम प्रकाशित सूची में भी इस मतदान केंद्र के उक्त गृह संख्या में निर्वाचकों का संबंधन इसी प्रकार था और एसआइआर के दौरान मतदाताओं के द्वारा कोई भी आपत्ति नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।