Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर मंडल की 12 ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव, लिस्ट में सद्भावना और शहीद एक्सप्रेस में शामिल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:50 PM (IST)

    समस्तीपुर रेलमंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है। सद्भावना एक्सप्रेस लिच्छवी एक्सप्रेस सरयू जमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकने का समय दिया गया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

    Hero Image
    12 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। समस्तीपुर रेलमंडल से चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है। सद्भावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सरयू जमुना एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस का विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

    इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है-

    • 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का सात अगस्त से 18:51/18:53 बजे रुन्नीसैदपुर, 19:56/19:58 बजे बैरगनियां व 20:22/20:24 बजे घोड़ासहन स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस आठ अगस्त से 00:13/00:15 बजे घोड़ासहन, 00:34/00:36 बजे बैरगनियां व 01:52/01:54 बजे रुन्नीसैदपुर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस सात अगस्त से 00:13/00:15 बजे घोड़ासहन व 01:52/01:54 बजे रुन्नीसैदपुर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस छह अगस्त से 18:51/18:53 बजे रुन्नीसैदपुर व 20:22/20:24 बजे घोड़ासहन स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस छह अगस्त से 02:52/02:54 बजे रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस छह अगस्त से 19:28/19:30 बजे रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस आठ अगस्त से 08:06/08:08 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस सात अगस्त से 23:22/23:24 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस छह अगस्त से 08:06/08:08 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस आठ अगस्त से 23:22/23:24 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस छह अगस्त से 11:34/11:36 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस छह अगस्त से 13:12/13:14 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें