Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : माडल अस्पताल में बढ़ेंगे एनेसथेसिया के चिकित्सक, वर्तमान की इस व्यवस्था से हो रही परेशानी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के मॉडल अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एनेस्थीसिया चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सिविल सर्जन और अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान यह निर्णय लिया। बीपी और शुगर जांच काउंटर भी बढ़ेंगे ताकि मरीजों को सुविधा हो। सर्वर धीमा होने से मरीजों को परेशानी हुई जिसे जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए माडल अस्पताल में निश्चेतक के चिकित्सक बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में दो चिकित्सक के सहारे काम हो रहा है। अब दो और बढ़ाने पर निर्णय लिया जा रहा है। ताकि 24 घंटे इसकी सुविधा मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डा. अजय कुमार और अधीक्षक डा. बीएस झा ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान निश्चेतक के चिकित्सक बढ़ाने पर बातचीत की गई। अधीक्षक ने बताया कि इसकी आवश्यकता जताई गई है। शीघ्र ही इस दिशा में अंतिम निर्णय लेकर राज्य मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा।

    अभी दो चिकित्सकों से ही काम लिया जा रहा है। इसमें थोड़ी परेशानी होती है। इसे देखते हुए चिकित्सक की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त निरीक्षण के दौरान काउंटर बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। बीपी, शुगर जांच काउंटर की संख्या पांच की जाएगी।

    ताकि मरीजों को कतार में अधिक देर खड़ा नहीं होना पड़े। अभी तीन काउंटर संचालित हो रहे हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया गया। माडल अस्पताल में कतार में लगे मरीजों की बीपी और वजन की जांच में देरी होने पर सीएस और अधीक्षक ने नाराजगी जताई।

    तेजी से जांच करने का निर्देश दिया। वहां से निकलने के बाद एमसीएच का निरीक्षण किया गया। यहां ओपीडी में डा. प्रेरणा ड्यूटी पर पाई गईं। लेबर रूम में भी चिकित्सक मौजूद थे। रोस्टर का अवलोकन किया गया। इस अनुसार चिकित्सक आन ड्यूटी मिले।

    वन स्टाप सेंटर और आई हास्पिटल का भी निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया कि आई ओपीडी में अब आंख के प्रेशर की जांच भी शुरू हो गई है। गुरुवार को भी माडल अस्पताल में सर्वर के धीमा चलने के कारण मरीजों को परेशानी हुई।

    रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार लगी रही। प्रत्येक कुछ मिनट के अंतराल पर सर्वर धीमा हो जाता था। अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि तकनीशियन को इसे अवगत कराया गया है। शीघ्र ही यह समस्या दूर हो जाएगी।