Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे, पूरे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे, मकान खाली कराने से भड़के किराएदार ने मालकिन को दी धमकी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    Bihar Crime मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एक मकान मालकिन को किराएदार द्वारा पुलिस सत्यापन न कराने पर घर खाली कराने के बाद जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धमकी देने वाला 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: पुलिस से सत्यापन नहीं कराने पर किराएदार से घर खाली कराया तो वह मकान मालकिन को काल कर हत्या और उनकी बेटी को उठा लेने की धमकी दे रहा है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले की है। इससे पूरा परिवार इससे दहशत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर सुषमा सिंह ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे लगातार धमकी भरा काल आ रहा है। इसका लोकेशन खंगालकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

    पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके मकान में सीतामढ़ी के सुप्पी थाना के ससोला गांव का एक परिवार किराएदार के रूप में रहते थे। उन्होंने किराएदारों से पुलिस से सत्यापन कराने के लिए आधार कार्ड, फोटो और आवासीय देने को कहा।

    इस पर उनलोगों ने इन्कार कर दिया और कहा कि पुलिस से सत्यापन नहीं करवाना है। इस पर उन्हें मकान खाली कर देने के लिए बोली। किराएदारों ने मकान तो खाली कर दिया, लेकिन इसके बाद से 15 से 31 जुलाई तक लगातार धमकी भरे काल और मैसेज आ रहे हैं।

    पहली काल 15 जुलाई की रात एक बजे आई। मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को रामदयालु से उठा लेने की धमकी मिल रही है। पूरे परिवार को हत्या की धमकी दी जा रही है। मोबाइल पर अभद्र मैसेज और गाली लिखकर भेजा जा रहा है।

    इस कारण से वे लोग मानसिक तनाव में हैं और अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं। धमकी देने वाले ने कहा कि मकान खाली कराया है, अगर 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं देगी तो अंजाम भुगतना होगा। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।