Muzaffarpur News: टॉप 10 अपराधियों में शामिल सुमित कुमार गिरफ्तार, 11 कांडो को दे चुका अंजाम
Muzaffarpur News टॉप टेन अपराधियों में शामिल शातिर अपराधी सुमित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। विशेष पुलिस टीम ने सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ वर्ष 2016 से अब तक कई थानों में 11 मामले दर्ज है। स्मैक और शराब के मामले में भी वह जेल जा चुका है। दहशत फैलाने के लिए कई जगहों पर गोलीबारी भी कर चुका है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने समेत कई थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले में फरार चल रहे टॉप टेन अपराधियों में शामिल शातिर अपराधी सुमित कुमार को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
उससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी के नेतृत्व में अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने भीखनपुर इलाके से उसे गिरफ्तार किया। अहियापुर इलाके में आरोपित कई वर्षों से लूटपाट, रंगदारी, गोलीबारी, मारपीट समेत कई मामलो में फरार चल रहा था।
खा चुकी है जेल की हवा
स्मैक और शराब के मामले में भी वह जेल जा चुका है। पिछले दिनों जमीन बेचकर घर लौट रहे चकगाजी के अशोक साह से तीन लाख रुपये लूट मामले में सुमित आरोपित था।
14 अगस्त की देर शाम मेडिकल कॉलेज के पास अशोक साह को घेरकर तीन लाख रुपये की लूट में वह भी शामिल था। विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर सुमित ने पीड़ित का सिर फोड़ दिया था।
2016 से अब तक कई थानों में 11 मामले दर्ज
एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि सुमित कुमार के खिलाफ वर्ष 2016 से अब तक कई थानों में 11 मामले दर्ज है। अहियापुर इलाके में लूटपाट के साथ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने में अपराधियों के गैंग से जुड़ा था। जमीन के मामलों में दहशत फैलाने के लिए कई जगहों पर गोलीबारी भी कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।