Bihar News: गुजरात से छात्रा को किडनैप कर बिहार लाने वाला दरिंदा गिरफ्तार, ...के डर से चुप थी वो; करता रहा यौन शोषण
Bhagalpur News पिछले महीने एक युवक गुजरात से छात्रा को अगवा कर बिहार ले आया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने छात्रा को हत्या कर देने का भय दिखाकर कजरैली के गौराचौकी नयाचक में छिपा रखा था। हालांकि पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। गुजरात पुलिस आरोपित और पीड़िता को लेकर रवाना हो गई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। गुजरात के भरूच अंकलेश्वर से 11 सितंबर 2023 को 17 वर्षीय छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले विपिन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विपिन लोदीपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला है।
उसने कजरैली के गौराचौकी नयाचक में छात्रा को अगवा कर छिपा रखा था। तकनीकी निगरानी में गुजरात की भरूच पुलिस को विपिन के मोबाइल की लोकेशन मिली थी।
वहां से बिहार पहुंची पुलिस टीम ने एसएसपी आनंद कुमार के संज्ञान में मामला लाते हुए कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के सहयोग से विपिन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
छात्रा को दी हत्या करने की धमकी
छात्रा को हत्या कर देने का भय दिखाकर विपिन ने उसे कजरैली के गौराचौकी नयाचक में छिपा रखा था और अपहरण के बाद से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था। भयभीत छात्रा जान बचाने की गरज से मुंह बंद रखे हुए थी।
गुजरात से पहुंचे अवर निरीक्षक बलवंत सिंह और पुलिस टीम ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी। ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत होते ही गुजरात पुलिस आरोपित और पीड़िता को लेकर रवाना हो गई।
आरोपित की गिरफ्तारी और छात्रा की बरामदगी में कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, एएसआइ मदन मोहन यादव समेत पुलिस बलों की सक्रिय भागीदारी रही।
दूध खरीदने गई छात्रा का हुआ था अपहरण
छात्रा का भरूच थानाक्षेत्र स्थित क्रिस्टल चौकड़ी के समीप अपहरण कर लिया गया था। तब वह दूध खरीदने के लिए क्रिस्टल चौकड़ी के समीप रुकी थी। उस इलाके में रहने वाले विपिन मंडल ने छात्रा को अगवा कर लिया था।
विपिन छात्रा के एक रिश्तेदार का परिचित था, जिससे वह छात्रा पर नजर बनाए हुए था। मौका देख क्रिस्टल चौकड़ी से उसे अगवा कर लिया था। उधर अपहरण की घटना की जानकारी छात्रा के पिता को उसके शाम को घर नहीं लौटने पर हुई।
चिंतित हो सारे परिचित-नाते-रिश्तेदारों के यहां पीड़ित छात्रा को ढूंढा जाने लगा। कहीं कुछ पता नहीं लगा तो भरूच थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया। तकनीकी निगरानी में भरूच पुलिस को विपिन और छात्रा के रिश्तेदार से होने वाली बातचीत के बाद विपिन तक पुलिस पहुंचने में कामयाब रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।