Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को दिया निकाह का झांसा, 20 दिनों तक हर रात करता रहा दुष्कर्म; बोला- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती

    Bhagalpur News बिहार के भागलपुर से निकाह का झांसा देकर 20 दिनों तक हर रात शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महिला थाने में केस दर्ज कराया है। बताया कि आरोपित ने शादी तब तक नहीं करने के लिए कहा जब तक सात लाख रुपये दहेज के रूप में नहीं दे दिए जाते। उसने धमकी भी दी कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 10 Oct 2023 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    युवती को दिया निकाह का झांसा, 20 दिनों तक हर रात करता रहा दुष्कर्म; बोला- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। युवती को निकाह का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने तातारपुर थानाक्षेत्र के जब्बारचक आशियाना अपार्टमेंट निवासी आमिर उस्मानी और उसके बहनोई मुहम्मद जिया समेत अन्यों को नामजद आरोपित बनाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज केस में पीड़िता ने बयान दिया है कि आमिर उस्मानी ने उसे निकाह का झांसा देकर कई दिनों तक अपने पास रखा और दुष्कर्म करता रहा। इस काम में उसे उसका बहनोई मुहम्मद जिया और उसकी पत्नी अफ्सा रहमान भी सहयोग करते रहे।

    पीड़िता ने क्या-क्या बताया?

    पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी को जानकारी दी है कि नौ सितंबर 2023 को आमिर उस्मानी से निकाह की तारीख तय हुई थी। उसके पिता ने शगुन के तौर पर 51,000 रुपये आमिर उस्मानी को दिए थे।

    आपस में बातचीत तय हो गई। उसके बाद आमिर के बहनोई जिया, जिया की पत्नी अफ्सा रहमान फोन कर उसे उक्त फ्लैट पर बुला लिया, जहां आमिर और उसके बहन-बहनोई ने कुछ दिनों के लिए शादी की खरीदारी के लिए रुकने को कहा।

    20 दिनों तक बनाया शारीरिक संबंध

    आमिर उस्मानी ने 20 दिनों तक हर रात उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 20 दिनों के बाद सभी लोग उसे कोलकाता ले गए। वहां आमिर के बहनोई जिया के उत्तर पंचनना गांव स्थित फ्लैट पर रुके और वहां भी आमिर उस्मानी ने पांच दिनों तक यौन शोषण किया।

    कोलकाता से वापस आने के करीब एक माह बाद जिया और अफ्सा के अलावा जिया की मां उसके गांव आए। जानकारी दी कि आमिर से उसकी शादी नौ सितंबर 2023 को तय कर हो गई। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन दस-बारह दिनों पूर्व उसके पिता को आमिर ने अपने घर बुलाया।

    सात लाख रुपये दहेज की मांग

    वहां उसके पिता को जिया ने बताया कि आमिर उसकी बेटी से शादी तब तक नहीं करेगा जब तक कि उसे सात लाख रुपये दहेज के रूप में नहीं दे देंगे। आमिर ने धमकी भी दी कि थाना-पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती, जहां जाना है जाकर शिकायत कर लो।

    पीड़िता ने कहा कि इस तरह निकाह का झांसा देकर आमिर ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। सोमवार को महिला थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की कवायद भी पूरी की गई। मंगलवार को न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया।

    ये भी पढ़ें -

    अरे भैया इ का? अब शिक्षक बनने के लिए ये काम करना जरूरी, बिहार में वर्षों से पढ़ा रहे गुरुजी भी हो रहे फेल

    अभिभावकों को छोड़िए... यहां तो प्रधानाध्यापक तक के बच्चे दो-दो स्कूल में नामांकित, सरकारी योजनाओं के लालच ने डुबोया