Muzaffarpur News: अक्टूबर के अंत तक चालू होगा एसटीपी, पांच हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ना बाकी
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी सीवरेज योजना चौथी बार समय विस्तार मिलने के बाद भी अधूरी है। लगभग 5000 घरों को सीवर से जोड़ना बाकी है और एक पंपिंग स्टेशन अधूरा है। अधिकारियों के अनुसार दाउदपुर कोठी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अक्टूबर के अंत तक चालू हो जाएगा जिसके बाद अपशिष्ट जल को उपचारित करके सिकंदरपुर मन में छोड़ा जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: स्मार्ट सिटी के सीवरेज योजना का काम चौथी बार 31 अगस्त तक मिले समय विस्तार के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। अब भी पांच हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ने का काम बाकी है।
वहीं तीन पंपिंग स्टेशन में से एक का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका। स्मार्ट सिटी कंपनी के पदाधिकारी लगातार काम कर रही एजेंसी पर जल्द से जल्द काम को पूरा करने का दबाव डाल रहे है। कंपनी के सीनियर मैनेजर टेक्निकल प्रेम देव शर्मा ने कहा है कि योजना के तहत दाउदपुर कोठी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद चालू किया जाएगा।
फिलहाल उसके टेस्टिंग का काम चल रहा है। एसटीपी चालू होने के बाद एक वार्डों से निकलने वाले गंदा पानी का उपचार कर सिंदरपुर मन में प्रवाहित किया जाएगा। पंपिंग स्टेशन के बचे काम को पूरा किया जा रहा है। बताते चलें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत एडीबी एरिया स्थित आठ हजार घरों से निकलने वाले मल जल को उपचारित कर सिकंदरपुर मन में प्रवाहित करने की योजना पर काम चल रहा है।
जंक्शन पर चल रहे कार्यों को लेकर डीआरएम जताया असंतोष
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे विश्वस्तरीय कार्य की गति कछुए की चाल से चलने के कारण डीआरएम समस्तीपुर ज्योति प्रकाश मिश्रा ने भारी असंतोष जाहिर की है। शनिवार को वह अचानक से सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए।
उसके बाद पिछले दिनों दिए गए सभी टास्क को देखा। उसमें काफी सुधार देखने को मिली, लेकिन साफ-सफाई को लेकर और बेहतर करने को कहा। इसके साथ प्लेटफार्म एक और छह बनने में देरी को लेकर रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भारी आसंतोष जाहिर किया।
एक डेट फेल होने के बाद 30 अगस्त को तैयार हालत में एक और छह नंबर प्लेटफार्म को हैंडओवर करना था। 13 दिनों बीत जाने के बाद भी शेड का काम पूरा नहीं किया जा सका। हालांकि लाइन फीट के लिए आइओडब्ल्यू को निर्माण एजेंसी द्वारा पत्र दिया गया।
इस पर आइओडब्ल्यू द्वारा कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाए जाने को लेकर आरएलडीए को पत्र भेजा है। डीआरएम ने आरएलडीए के अधिकारियों से फोन पर बात की और कार्य में तेजी लाने को कहा।
मौके पर एरिया अफसर रविशंकर महतो, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां से निरीक्षण के बाद डीआरएम जीवधारा स्टेशन गए, जहां वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए वाशिंग पिट को देखा और जल्द कार्य पूरा करने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।