Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियार! अब चूके मतलब ₹ 25000 का नुकसान...मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:51 AM (IST)

    बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना एक है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत सरकार बेटियों को विभिन्न स्तरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है। जिससे वह उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्हें इसमें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

    Hero Image
    यह तस्वीर मेधा मेधासॉफ्ट पोर्टल से ली गई है।

    डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। राज्य सरकार विशेषकर वर्तमान एनडीए सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। बेटियों को बिना किसी परेशानी के उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करने के उद्​देश्य से मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन

    यह योजना कई स्तर पर चलाई जा रही है। यहां हम इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए चल रही मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की बात कर रहे हैं।

    इसके तहत वर्ष 2022,2023 एवं 2024 में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट पास अविवाहित छात्राओं के पास यह प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन है। मतलब आखिरी मौका।

    15 सितंबर 2025 के दावे अमान्य

    शिक्षा विभाग की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि यदि 15 सितंबर 2025 तक किसी पात्र छात्रा ने पंजीकरण नहीं कराया तो इसके बाद आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही इसके बाद किए गए किसी भी तरह के दावे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। तात्पर्य यह कि आज चूके तो सीधा 25000 का नुकसान।

    अविवाहित छात्रा ही पात्र

    प्राथमिक शिक्षा के निदेशक सह डीबीटी के नोडल पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना चल रही है।

    इसका लाभ लेने के लिए बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न परीक्षा बोर्डों से वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो और अविवाहित हो। ऐसी छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    आवेदन प्रक्रिया:

    विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा उत्तीर्ण सभी कोटी की अविवाहित छात्राएं की सूची एनआइसी द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर पर है।

    वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 की वैसे पत्र छात्रा जिसने किसी भी कारण से अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह एनआइसी द्वारा विकसित ई कल्याण पोर्टल www.medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। यह काम हर हाल में सोमवार यानी 15 सितंबर 2025 को पूरा कर ही लेना है।

    पुनः पोर्टल पर लॉगिन करना होगा

    रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उस समय दर्ज की गई सूचनाओं का सत्यापन किया गया। सबकुछ सही होने के बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा। यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्रा पुनः पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म भर सकती हैं।

    पात्र छात्रा के नाम से खाता हो

    एक और सावधानी बैंक खाता को लेकर बरतनी है। खाता उस छात्र के नाम से ही खुला होना चाहिए जिसको यह लाभ लेना है। दूसरी चीज यह कि यह खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की विहार अवस्थित शाखा में ही होना चाहिए।

    पात्र होने के बाद भी कोई लाभुक किसी कारणवश15 सितंबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करती हैं तो यह समझ जाएगा कि वह इस योजना का लाभ लेने की इच्छुक नहीं हैं। अंतिम तिथि के बाद उन्हें किसी तरह का मौका नहीं दिया जाएगा। दावा करने के बाद भी मान्य नहीं होगा।

    क्या है योजना

    मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं को विभिन्न स्तरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

    • लक्ष्य: बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
    • पात्रता: बिहार की अविवाहित बालिकाएं जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से12वीं पास कर चुकी हैं।
    • वित्तीय सहायता:12वीं पास बालिकाओं को ₹25,000

    आवश्यक दस्तावेज:

    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • शैक्षिक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
    • आय प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)