Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: यात्रियों के सामने अब खड़ी हुई एक और समस्या, स्पेशल ट्रेनों को लेकर आया अपडेट

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन 10 घंटे लेट होने से यात्रियों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। एसी कोच में खराबी के कारण यात्रियों ने रेल मदद पर शिकायत की। समस्तीपुर जंक्शन पर भी कई स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को हो रही है।

    Hero Image
    आनंद विहार- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का एसी हुआ फेल

    जागरण संवाददता, मुजफ्फरपुर। 05220 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर आने वाली स्पेशल के यात्रियों का इस भीषण गर्मी काफी बुरा हाल रहा। यह ट्रेन 10 घंटे लेट हो गई।

    इसको लेकर यात्री विलंब से तो परेशान थे ही, दूसरी परेशानी एसी-2 के एक कोच में आयी खराब के कारण यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा।

    एसी-2 के ए-1 कोच में आयी समस्या को लेकर कई रेल यात्रियों ने रेल मदद पर शिकायत भी की है। यात्री संतोष कुमार के द्वारा डाले गए पोस्ट में कहा है कि करीब दो घंटे तक एसी ठप रहे। लेकिन शिकायत के बाद भी रेल अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान नहीं लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में किराया अधिक लगने के साथ भी व्यवस्था में काफी कमी के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी हुई।

    स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल, भीषण गर्मी में बढ़ी परेशानी

    वहीं, दूसरी ओर इन दिनों समस्तीपुर जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा गर्मी और भीड़ को देखते हुए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।

    सोमवार को उधना से जयनगर चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 09067 करीब 7 घंटे की देरी से समस्तीपुर पहुंची, वहीं, दूसरी ओर अमृतसर जयनगर क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04652 नौ घंटे की देरी से चल रही थी।

    इसके अलावा नई दिल्ली से दरभंगा चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 02570 भी निर्धारित समय से नौ घंटे की देरी से समस्तीपुर पहुंची।

    इतना ही नहीं, नियमित रूप से चलने वाली कई अन्य ट्रेनों के समय पर भी असर पड़ा है। कुछ ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से समस्तीपुर पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक स्टेशन और कोच में इंतजार करना पड़ रहा है।

    भीषण गर्मी और उमस के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कोच में पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है।