Bihar Bhumi: 'हुजूर मैं जिंदा हूं... बेटे ने मुझे मृत बता बेच दी जमीन', DM के पास पहुंचे 90 वर्षीय बुजुर्ग
मुजफ्फरपुर के वीरपुर गांव में 90 वर्षीय राजनारायण ठाकुर ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उनके बेटे ने उन्हें मृत बताकर उनकी जमीन बेच दी है। मोतीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में उनके नाम के आगे स्वर्गीय लिखा गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कराकर बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हुजूर मैं अभी जिंदा हूं... बेटा चुपके से घर आता है औ जमीन बेच कर चला जाता है। अब तो मेरा बेटा मुझे मृत बताकर जमीन बेचने लगा है, जबकि मैं अभी जिंदा ही हूं। सोमवार को कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग राजनारायण ठाकुर डीएम के पास न्याय के लिए फरियाद लेकर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उनके पांच बेटे हैं और इनमें सबसे छोटे बेटे ने मुझे मृत बताकर लाखों रुपये की जमीन बेच दी है। गौरतलब है कि 29 जुलाई को मोतीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में इसका रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें स्पष्ट उनके नाम के आगे स्वर्गीय लिखा है।
डीएम से लगाई न्याय की गुहार:
वीरपुर गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग राजनारायण ठाकुर ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनके पांच बेटे हैं। कोई भी उनकी देखभाल नहीं करता है। चुपके से जाता है और जमीन बेच देता है।
उन्होंने डीएम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे जीवित हैं और उनके हस्ताक्षर या सहमति के बिना जमीन का सौदा किया गया है। यह धोखाधड़ी है।
बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की:
बुजुर्ग राजनारायण ठाकुर ने अपने बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुजुर्ग ने जमीन की रजिस्ट्री को रद करने और दोषी बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत संबंधित थाने में भी किए जाने की जानकारी दी है।
सीओ व थानाध्यक्ष को जांच के आदेश:
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस मामले को लेकर कहा कि बुजुर्ग की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में मोतीपुर सीओ और थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।
उन्होंने बुजुर्ग को सुझाव भी दिया है। उनके पांच बेटे हैं। वे लोग अगर चाहें तो आपसी सहमति से सौ रुपये के स्टांप पर बंटवारा किया जा सकता है। बुजुर्ग की ओर से जो शिकायत मिली है, उसकी जांच करा ली जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।