Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Six Lane Road: इस जिले में फोर लेन हाईवे को बनाया जाएगा सिक्स लेन, करोड़ों रुपये होंगे खर्च

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में हाईवे जाम से मुक्ति के लिए चांदनी चौक-भगवानपुर फोर लेन को सिक्स लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर में तीन एजेंसियों ने भाग लिया है तकनीकी बिड का मूल्यांकन जारी है। 41 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सिक्स लेन से अतिक्रमण की समस्या भी दूर होगी और रखरखाव का जिम्मा पथ निर्माण विभाग के पास होगा।

    Hero Image
    चांदनी चौक-भगवानपुर सिक्स लेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हाईवे को जाम से निजात दिलाने के लिए चांदनी चौक-भगवानपुर फोर लेन को सिक्स लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुल निर्माण निगम लिमिटेड पटना स्थित कार्यालय में बुधवार को टेंडर खोला गया। इसमें तीन निर्माण एजेंसियों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन, साद इंफ्रा प्रा. लि. और भारद्वाज कंस्ट्रक्शन। इन सभी ने पूर्व में भी पुल निर्माण, पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग के विभिन्न कार्यों का टेंडर लिया है। सभी बिहार की ही निर्माण एजेंसियां हैं और यहां पर कार्य करने का बेहतर अनुभव है।

    पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता ई.रूबी रानी ने बताया कि तकनीकी बिड खोला गया है, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है। एक से दो दिनों में इसे फाइनल कर लिया जाएगा। सभी एजेंसियों द्वारा जमा किए गए कागजात का अवलोकन किया जा रहा है।

    इसमें जिनके पास सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध होंगे, उस एजेंसी को सफल घोषित किया जाएगा। इसके बाद वित्तीय बिड खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें जो सबसे कम बोली लगाएगा उसे टेंडर दे दिया जाएगा।  विदित हो कि इस एनएच के चौड़ीकरण पर 41 करोड़ आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    सर्विस लेन से हटेगा अतिक्रमणकारियों का कब्जा:

    वर्तमान में यह एनएच फोरलेन है, लेकिन इसपर वाहनों का इतना दबाव है कि पूरे दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसे देखते हुए इस एनएच को सिक्स लेन बनाने का निर्णय लेते हुए राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। अब यह एनएच पथ निर्माण विभाग के अधीन हो जाएगा।

    इसके हस्तांतरण की भी प्रक्रिया चल रही है। भविष्य में मेंटनेंस का कार्य भी पथ निर्माण विभाग के द्वारा ही किया जाएगा। अभी इस एनएच के सर्विस लेन में मझौलिया से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है।

    विभिन्न गैरेज संचालकों द्वारा बस और भारी वाहनों को लगाकर रखा जाता है। सिक्स लेन बनने से सर्विस लेन से अतिक्रमण की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।