Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS अधिकारी के ससुर से लूट में मोतिहारी में छापेमारी, बिहार पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:37 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में आईपीएस अधिकारी के ससुर से लूटपाट के मामले में पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। मोतिहारी में छापेमारी के दौरान कार मालिक का एक रिश्तेदार हिरासत में लिया गया है। कार मालिक शत्रुघ्न सहनी की तलाश जारी है। पीड़ित रघुनाथ झा शिवहर के रहने वाले हैं और वे अपने गांव जा रहे थे तभी उनके साथ लूटपाट हुई और एटीएम से पैसे निकाले गए।

    Hero Image
    आईपीएस अधिकारी के ससुर से लूट में मोतिहारी में छापेमारी, एक हिरासत में

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाने के इमलीचट्टी बस स्टैंड पर दिल्ली में तैनात आईपीएस अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से लूटपाट करने के मामले में एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई है। बुधवार को टीम ने मोतिहारी के कई इलाकों में छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कार मालिक तो नहीं मिला, उसके एक रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नगर थाना पर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। वह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसे पुलिस ने दबोच लिया। वह सारण छपरा का बताया जा रहा है।

    कार मालिक शत्रुघ्न सहनी का पता अभी नहीं लगा है और न कार जब्त हुई है। बुधवार शाम को भी एक टीम मोतिहारी रवाना हो गई है। पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी की गई है। कार का नंबर मुजफ्फरपुर का है, लेकिन इसकी बिक्री मोतिहारी के शत्रुघ्न सहनी को की गई है।  उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का उद्भेदन होगा।

    विदित हो कि पीड़ित मूलरूप से शिवहर के कुशहर के हैं। बोकारो स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त हैं। मंगलवार को पैतृक गांव जा रहे थे। ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन उतरे थे। गांव में जमीन संबंधित सर्वे के लिए काम के लिए जाने वाले थे। वहां से इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे।

    कार वाले ने शिवहर जाने की बात बोल बैठा लिया। इसमें पहले से दो युवक सवार थे। वहां से हाईवे पर ले जाकर उनसे मोबाइल, 4300 रुपये व डेबिट कार्ड लूट लिया।

    पासवर्ड पूछकर बैरिया इलाके में एक एटीएम से तीन बार में 1.65 लाख रुपये की निकासी कर उन्हें हाईवे पर उतारकर भाग निकले। इसके बाद उन्होंने दामाद को दूसरे के मोबाइल से कॉल कर सूचना दी। इसके बाद नगर थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- IAS Subrat Kumar Sen: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में DM की तल्खी, कई सेक्टर पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण