Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Subrat Kumar Sen: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में DM की तल्खी, कई सेक्टर पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:18 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम और एसएसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने चुनाव कार्यों में तेजी लाने और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। कुढ़नी में चेक पोस्टों को सक्रिय करने और अवैध हथियारों की जब्ती के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में DM की तल्खी, कई सेक्टर पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/कुढ़नी। विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियाें का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर भी पहुंचकर निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित पदाधकारियों को अविलंब सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कई सेक्टर पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इसे लापरवाही मानते हुए अविलंब कार्रवाई करने की अनुशंसा करने को कहा।

    कुढ़नी में डीएम तल्ख अंदाज में नजर आए। उन्होंने कुढ़नी बीडीओ को कहा कि यह क्षेत्र वैशाली जिले की सीमा से सटी हुई है। पटना से लगातार पदाधिकारियों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। इसलिए विशेष सतर्कता बरतते हुए चुनाव संबंधित कार्यों का समय से निष्पादन करें। उन्होंने कुढ़नी में विस चुनाव की तैयारियों को लेकर चिंता जताई। कहा कि तेजी से कार्य करना होगा।

    उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक अधिकारी और कर्मी का दायित्व न केवल निष्पक्ष बने रहना है, बल्कि निष्पक्ष दिखना भी है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिमी) को निर्देशित किया कि चुनाव सम्पन्न होने तक वे प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से कुढ़नी में बैठक कर सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर के साथ समीक्षा करें तथा अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। 10 दिन बाद वे खुद दोबारा इसकी समीक्षा करेंगे।

    मतदान केंद्रों की व्यवस्था पर बल:

    कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में 375 मतदान केंद्र तथा 39 सेक्टर पदाधिकारी, 39 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 10 अर्द्धसैनिक बल आवासन स्थल एवं दो चेक पोस्ट स्थापित किये गए हैं। थानावार शस्त्र सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि अब तक 91 शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है।

    उन्होंने शेष शस्त्रों का शीघ्र सत्यापन करने तथा अवैध शस्त्रों की जब्ती की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्षों को बांड डाउन, नान-बेलेबल वारंट, आदतन अपराधियों की स्थिति एवं सीसीए प्रस्तावों पर भी फीडबैक लिया।

    चेक पोस्ट को प्रभावी बनाएं और करें सघन तलाशी:

    कुढ़नी क्षेत्र में दो चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इसमें फकुली एवं मनियारी है। इन चेक पोस्ट को पूरी तरह सक्रिय एवं प्रभावी बनाने और सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब और अन्य आपत्तिजनक सामान की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की बात कही।

    उन्होंने राजकीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तुर्की का निरीक्षण किया, जिसे कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर बनाए जाने की संभावना है।