Bihar PhD 2025: पीएचडी में फुल और पार्ट टाइम एडमिशन के लिए होगा इंटरव्यू, अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी
मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग पीएचडी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी द्वारा जारी इस सूची में फुल टाइम और पार्ट टाइम मोड के अभ्यर्थी शामिल हैं। साक्षात्कार 25 जून से 29 जून तक चलेगा जिसमें दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रदेश में पहली बार इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें पार्ट टाइम और फुल टाइम मोड में पीएचडी में नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों की सूची साक्षात्कार के लिए जारी की गई है।
साक्षात्कार की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी। बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की ओर से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसकी जानकारी सभी कालेजों को भी दी गई है। सत्र 2024-25 के तहत पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) प्रवेश परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए कुल 16 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
इसमें सबसे अधिक 13 अभ्यर्थी सिविल ब्रांच से हैं। एक-एक अभ्यर्थी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के हैं। दूसरी ओर पार्ट टाइम मोड में पीएचडी करने वाले कुल 193 अभ्यर्थी हैं। दोनों को मिलाकर कुल 209 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
इसमें सिविल ब्रांच में 40, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 59, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 48, इलेक्ट्रिकल में 33 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 14 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी।
साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज की मूल प्रति, सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है। जांच के दौरान अगर सर्टिफिकेट और दस्तावेज में गड़बड़ी मिलती है तो उन्हें इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा और अभ्यर्थित्व रद हो जाएगा। पार्ट टाइम पीएचडी के तहत तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों का पीएचडी में नामांकन होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।