Muzaffarpur News : मझौली-चोरौत फोरलेन में अधिग्रहित भूमि के लिए 1.40 करोड़ स्वीकृत, कार्य की गति बढ़ने की उम्मीद
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में मझौली-चोरौत फोरलेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करने वाले रैयतों को एनएचएआइ ने लगभग 1.40 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की है। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र आवंटन करने का अनुरोध किया है ताकि परियोजना में कोई बाधा न आए और कार्य सुचारू रूप से चल सके।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मझौली-चोरौत फोरलेन परियोजना के निर्माण के लिए जिन रैयतों की भूमि अधिगृहित की गई उनके लिए अच्छी खबर है। औराई अंचल के मौजा शाहपुर और गोपालपुर विशुनपुर में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के तौर पर करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की एनएचएआइ की ओर से स्वीकृत किया गया है।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक आशुतोष सिन्हा ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। बताया कि उक्त राशि का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। तब तक पूर्व से उपलब्ध राशि से भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। ताकि परियोजना का कार्य होने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो।
एनएचएआइ ने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने को कहा है। परियोजना निदेशक ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो एनएचएआइ द्वारा इस भुगतान को चुनौती दी जा सकती है। इसलिए भुगतान से पहले यह सुनिश्चित कर लेना आवश्यक है कि कहीं एक ही व्यक्ति दोबारा भुगतान तो नहीं हो रहा है।
बताया गया कि मझौली-चोरौत के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने को लेकर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने बीते जनवरी में डीएम को पत्र लिखा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि मुजफ्फरपुर की ओर से करीब 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
सीतामढ़ी की ओर से कुछ जगहों पर पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि बागमती नदी पर पुल का निर्माण पूरा होने के साथ इस मार्ग को चालू किया जा सके। कुछ जगहों पर अतिक्रमण की बाधा है। इसे शीघ्र दूर करने का अनुरोध किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।