Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के SSP का रौद्र रूप, दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मी को कर दिया निलंबित
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बिना सूचना के फरार चल रहे दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी कर्तव्य से अनुपस्थित थे और कई बार संपर्क करने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए। निलंबित पुलिसकर्मियों को सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा। अगर वे ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: काफी दिनों से बिना सूचना के फरार चल रहे दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये सभी पर पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के कर्त्तव्य से फरार थे। कई बार कार्यालय के माध्यम से पत्राचार एवं मोबाइल पर संपर्क स्थापित किया गया। फिर भी ये सभी कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं हो सके।
इसके बाद एसएसपी ने इन सभी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उसमें नगर थाने का दारोगा संतोष कुमार, पुलिस केंद्र से दारोगा जितेन्द्र कुमार, पुलिस केंद्र से हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, करजा थाना से महिला सिपाही उषा किरण, पुलिस केंद्र से सिपाही विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो शामिल है।
इन सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई के बाद भी ये सभी पुलिसकर्मी डयूटी पर उपस्थित नहीं होते है तो आगे बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईडी ने एसपी और एसएसपी को दिया था निर्देश
विदित हो कि चार दिनों पूर्व तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बिना सूचना के काफी दिनों से फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के एसपी व एसएसपी को निर्देश दिया था। इसके बाद फरार पुलिसकर्मियों की खोज शुरू कर तेजी से कार्रवाई की गई। इन सभी फरार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा।
बता दें कि सिवाईपट्टी थाने में तैनात एएसआइ रामप्रवेश प्रसाद करीब चार महीने से बिना सूचना के फरार है। मामला सामने आने के बाद पता चला था कि उक्त एएसआइ करीब चार महीने से थाने से फरार है। मामले में एसएसपी के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। फिर भी एएसआइ पुलिस लाइन में उपस्थित नहीं हो रहा है। इसके बादडीआईजी ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बताते हुए सख्ती से कार्रवाई करने को कहा था। ऐसे पुलिसकर्मियों पर निलंबन के बाद बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।