Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में लापता किशोरी का मर्डर, पैर में लोहे की कील ठोक शव को जमीन में गाड़ा
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के गायघाट के पिरौंछा गांव से लापता किशोरी रीमा कुमारी की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने सियारी नदी के किनारे उसके शव को दफना दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है जिसके पैरों में कीलें ठोकी गई थीं और शरीर पर चोट के निशान थे। मृतका दो दिन से लापता थी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।

संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंछा गांव से दो दिनों पूर्व लापता किशोरी की निर्मम तरीके से हत्या कर हत्यारों ने उसका शव नदी किनारे जमीन में गाड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे महुआरा गांव स्थित सियारी नदी के किनारे मिट्टी के नीचे से उसका शव बरामद किया है। मृतका की पहचान पिरौंछा गांव के स्व. रामबाबू राम की पुत्री रीमा कुमारी (17 वर्ष) के रूप में बताई गई है।
दोनों पैर में लोहे की बड़ी-बड़ी कील ठोका
अपर थाना अध्यक्ष रघुनाथ पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक किशोरी का शव सियारी नदी के किनारे जमीन में गाड़ा गया है। इसी आधार पर की गई खोजबीन में शव बरामद किया गया। दोनों पैर में लोहे की बड़ी-बड़ी कील ठोक कर किशोरी का शव महज तीन फीट नीचे गड्ढा कर गाड़ा गया था। उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। बता दें कि महुआरा गांव स्थित सियारी नदी के तट से मृतका का घर लगभग दो किलोमीटर दूर है।
मृतक लड़की की मां ने बताई पूरी स्टोरी
मृतका की मां ने बताया कि घर में वह मां-बेटी ही रहती थी। पुत्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रीमा बीते मंगलवार की देर शाम से गायब थी। अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद बुधवार को थाने में शिकायत की।
इधर किशोरी का शव मिलने के बाद गांव में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले में मृतका की मां ने थाने में मौखिक शिकायत की थी। अब लिखित आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।