Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: कांटी समेत 6 अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण, DIG चंदन कुमार कुशवाहा का एक्शन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में हत्या और लूट जैसी घटनाओं की समीक्षा की। उन्होंने एसआईटी गठित कर तेजी से कार्रवाई करने का आदेश दिया। कुछ पुलिस इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीमाओं पर सीसी कैमरे लगाने और बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। आपराधिक तत्वों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    कांटी समेत छह अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में पिछले दिनों घटित हत्या, लूट सहित अन्य गंभीर घटनाओं की गुरुवार को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने समीक्षा की। इसमें अपडेट लेकर शीघ्र उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा में पाया कि अंचल पुलिस इंस्पेक्टर जन्दाहा, कांटी, राघोपुर, सुरसंध, नगर व सदर थाना वैशाली के अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी के क्षेत्र में दर्ज केसों के अनुपात में अविशेष प्रतिवेदित मामलों का कम निष्पादन हुआ है। इसके लिए संबंधित पुलिस इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के मामले में सरैया के अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी के विरुद्ध ग्रामीण एसपी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है। बैठक में मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के एसपी के साथ ग्रामीण व सिटी एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    सीमाओं को चिह्नित कर बैरियर के साथ लगेगा सीसी कैमरा:

    बैठक में डीआईजी ने जिले की सीमाओं को सील (नाकाबंदी) करने के लिए सभी डीएसपी को स्थल चिह्नित कर सीसी कैमरा के साथ बैरियर लगाने का निर्देश दिया है।

    बैंक व ज्वेलरी शॉप, ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा के लिए भौतिक निरीक्षण करा सुरक्षा से संबंधित आवश्यक उपकरण सीसी कैमरा, बर्गलर अलार्म आदि की जांच का सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया।

    इन वित्तीय संस्थानों के प्रमुख के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक के लिए कहा गया है। इसमें पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को लेकर सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है।

    आपराधिक घटनाओं में संलिप्त का नाम गुंडा पंजी में करें दर्ज:

    थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों का नाम अभियान चलाकर गुंडा पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

    बड़ी मात्रा में शराब की खेप की जब्ती से संबंधित केसों व अन्य लंबित मामलों की समीक्षा कर अंचल पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर से कराते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा गया है। लंबित वारंट, इश्तेहार व कुर्की के लिए अभियान चलाकर तामिला कराने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 7 पर गिरफ्तारी वारंट, चौंकाने वाला है मामला!