Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 7 पर गिरफ्तारी वारंट, चौंकाने वाला है मामला!

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में साढ़े तीन साल पहले चरस जब्ती मामले में सबूत पेश न करने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत सात के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। विशेष कोर्ट ने यह कार्रवाई की है क्योंकि आरोपित नथुनी सहनी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं किए गए थे। नथुनी पर कई थानों में हत्या और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत सात पर गिरफ्तारी वारंट

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साढ़े तीन वर्ष पूर्व साहेबगंज के हुस्सेपुर दोबंधा गंडक नदी बांध के पास से दो किलो नेपाली चरस और कट्टा जब्ती मामले में गिरफ्तार अंतरजिला गिरोह के बदमाश नथुनी सहनी के विरुद्ध साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष, आइओ समेत सात के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें साहेबगंज थाना के सूचक तत्कालीन थानाध्यक्ष दारोगा अनुप कुमार, आइओ पुरूषोत्तम यादव, रूप छपड़ा के साक्षी संजय राय, सुरेंद्र राय, चौकीदार पिंटु कुमार, चौकीदार शत्रुध्न राय और सिपाही अमित कुमार शामिल है। इन सभी के विरुद्ध विशेष कोर्ट एनडीपीएस एक्ट संख्या-दो के न्यायाधीश नरेंद्र पाल सिंह ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

    इन सभी पर आरोपित के विरुद्ध साक्ष्य पेश नहीं करने का आरोप है। पुलिस ने एक मई 2022 को नथुनी सहनी पर चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं अनिल सहनी पर 22 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दाखिल की थी।

    विदित हो कि साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने 15 फरवरी 2022 को साहेबगंज थाना में प्राथमिकी कराई थी। इसमें कहा था कि वह हुस्सेपुर दोबंधा गंडक नदी बांध गश्ती पर थे। इस बीच कुछ ग्रामीण भाग रहे थे।

    पूछने पर ग्रामीणों से पता चला कि वह सभी तरबुज का कारोबार करने वाले किसान है। पश्चिम दियारा में कुख्यात अपराधी नथुनी सहनी तरबूज एवं खड़ही की खेती करने वाले लोगो में भय फैलाने व लेवी के लिए फायरिंग कर रहा है। वहां गए तो तीन व्यक्ति हथियार के साथ थे।

    पुलिस को देखकर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे तीन बदमाशाें में एक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान हुस्सेपुर दोबंधा निवासी नथुनी सहनी के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर देशी कट्टा, पांच जिंदा गोली, तीन खोखा, झोला से दो किलो चरस जब्त किया गया।

    फरार बदमाशों में रामपुर भिखनपुरा राज कुमार राय व हुस्सेपुर नया टोला के अनिल सहनी के रूप में हुई। नथुनी ने पुलिस को बताय कि वह नेपाल से चरस लाकर बेचता है। नथुनी सहनी पर साहेबगंज थाने में 11, मोतिहारी के कोटवा थाने में एक और मशरख, देवरिया, पारू, बरूराज थाने में हत्या, डकैती, लूट समेत अन्य संगीन 19 मामले दर्ज है।