Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटवारे के दस्तावेज पर ही एक घर में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन, CMD ने जारी किया आदेश

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बाद कुछ लोग अलग-अलग कनेक्शन लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग ने ऐसे आवेदनों पर रोक लगा दी है। पारिवारिक बंटवारे का दस्तावेज देने पर ही नया कनेक्शन मिलेगा। अगस्त में घरों की जाँच होगी और एक परिवार को एक ही कनेक्शन मिलेगा। सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है जिसके तहत उत्पादित बिजली यूनिट को घटाकर बिल बनाया जाएगा।

    Hero Image
    बंटवारे के दस्तावेज पर ही एक घर में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने जुगत में लग गए हैं। इसके लिए सुविधा ऐप से ऑनलाइन अप्लाई शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी विभाग को मिलने के बाद उर्जा विभाग के सीएमडी के आदेश पर सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा है कि अगर किसी किसी के पास तीन या पांच तल्ले का मकान है और चार-पांच भाई, बहन सभी समिलित रह रहे और 125 यूनिट फ्री समझ कर नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनको पिता द्वारा किए गए बंटवारे का दस्तावेज देना होगा। उसके बाद ही कनेक्शन मिलेगा। ऐसे आवेदन करने वाले लोगों का भी डाटा जुटाया जा रहा है।

    विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कहा कि अगस्त में प्रत्येक घरों की चेकिंग होगी। इससे पता चल जाएगा कि किसके घर में कितना मीटर लगा हुआ है। वही, व्यवस्था किरायेदार के लिए भी लागू रहेगी। मकान में पहले से कनेक्शन है तो उसी परिसर में एक ही नाम से दोबारा कनेक्शन नहीं मिलेगा। मकान मालिक के एग्रीमेंट के बाद ही कनेक्शन मिलेगा।

    विदित हो कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी है। इससे एक घर में कई मीटर लगाने की आशंका थी। इसे देखते हुए सरकार ने एक घर में एक मीटर लगाने की ही बात कही थी। एक परिवार में एक ही कनेक्शन दिया जाएगा।

    माड़ीपुर बिजली कार्यालय में शीघ्र लगेगा कैंप

    सीएमडी ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है। कैंप लगाकार लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने के साथ नये कनेक्शन के बारे में बताने को कहा है। इसके लिए माड़ीपुर सहित अन्य बिजली कार्यालय में शीघ्र कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें जीविका दीदीयों से भी सहयोग लिया जाएगा।

    सौर उर्जा वाले को ऐसे मिलेगा लाभ

    जिनके घराें पर सौर उर्जा लगे हैं, उनकी उत्पादित बिजली यूनिट को घटाने के बाद 125 यूनिट घटाकर शेष खपत का बिल बनाया जाएगा। 125 यूनिट बिजली खपत होने पर कोई बिल भुगतान नहीं करना होगा। इसमें उर्जा शुल्क, फिक्स चार्ज और इलेक्ट्रिक ड्यूटी तीनों माफ कर दिया गया है। सरकार सौर्य उर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसका लाभ लोगों को उठाने की जरूरत है।