Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : सितंबर में शुरू हो जाएगा माड़ीपुर-सकरी पथ का निर्माण कार्य, अभी यह है अपडेट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर-सकरी पथ का निर्माण कार्य सितंबर में शुरू होगा। इस परियोजना का उद्देश्य जलजमाव की समस्या को दूर करना और यातायात को सुगम बनाना है। लगभग 16.40 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा। इस पथ के बनने से हाजीपुर-पटना जाना आसान होगा और रामदयालु रोड पर ट्रैफिक कम होगा। वर्तमान में सड़क जर्जर है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बहुप्रतिक्षित माड़ीपुर-सकरी पथ का निर्माण कार्य सितंबर में शुरू हो जाएगा। अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। पथ निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। 20 अगस्त को इसकी तिथि निर्धारित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. गणेशजी ने बताया 20 को तकनीकी बिड की तिथि जारी की गई है। इसमें कितने बिडर आते हैं और कौन-कौन सफल होते हैं। इसके बाद वित्तीय बिड खोली जाएगी और वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। अगले माह निश्चित रूप से कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

    इसपर करीब 16.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क के साथ नाले का निर्माण भी होगा। करीब 1.95 किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई करीब दो मीटर होगी। इसे फरदो नाला में मिलाया जाएगा ताकि जलजमाव की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। 

    विदित हो कि वित्त विभाग की ओर से राशि आवंटित करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके बाद पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पथ का चौड़ीकरण भी होगा।

    ट्रैफिक लोड होगा कम, हाजीपुर-पटना जाना होगा आसान 

    इसके बनने से भगवानपुर या पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए हाजीपुर-पटना जाना सुलभ होगा। रामदयालु होकर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगा। इससे रामदयालु रोड में ट्रैफिक भी कम होगा। हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहन भी सकरी से डुमरी होकर गोबरसही निकल सकेंगे। 

    वर्तमान में इस पथ की हालत जर्जर होने व जलजमाव से बदहाल है। इसलिए वाहनों का आवागमन बहुत कम हो गया है। इसे लेकर कई बार आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम भी किया था। इस मार्ग में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का भी आवास है। उन्हें भी जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ती है।