Muzaffarpur News: अभिभावक के कंधे पर बैठ स्कूल जा रहे बच्चे, इस लापरवाही ने लोगों की जिंदगी को बनाया कष्टप्रद
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के वार्ड 32 में जल निकासी की समस्या के कारण कामेश्वरी बिहार मोहल्ले के लोग परेशान हैं। हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है जिससे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को उन्हें कंधे पर उठाना पड़ता है। लगभग तीन सौ परिवार प्रभावित हैं और लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: अभिभावक अपने कंधे पर बैठाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए विवश हैं। यह नजारा शहर के वार्ड 32 में इन दिनों देखने को मिल रहा है। वार्ड 32 का कामेश्वरी विहार मोहल्ले में जलजमाव ने लोगों की जिंदगी को पीड़ादायक बना दिया है।
वार्ड में जल की निकासी की सुविधा सालों से नहीं है। ऐेसे में हल्की बारिश भी मोहल्ले के लोगों के लिए और भी नारकीय स्थिति पैदा कर देती है। जलजमाव का विकराल स्वरूप लोगों के आम जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है। ऐसे में यहां रहने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक को अपने कंधे का सहारा देना पड़ रहा है।
बच्चों के साथ-साथ महिलाओं की समस्याएं गंभीर
कामेश्वरी विहार मोहल्ले में जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण यहां सालों पर सड़क का गंदा पानी जमा रहता है, लेकिन हल्की बारिश होने से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए परिजनों को कंधे पर बैठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ रहा है।
पुरुष किसी तरह पानी के बीच से आते-जाते हैं, लेकिन महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तीन सौ परिवार इससे प्रभावित हैं। लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश है। वार्ड 32 क पार्षद आरती राज ने बताया कि कामेश्वरी विहार में नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
बारिश होने पर स्थिति नारकीय हो गया है। नाला का उड़ाही करना जरूरी है। लेकिन न वार्ड जमादार सुन रहा है और न सफाई प्रभारी। मोहल्लावासी सोहन महतो का कहना है कि नगर निगम हर साल पेयजल, सफाई के नाम पर सुविधा शुल्क के साथ-साथ प्रापर्टी टैक्स ले रहा है, लेकिन जलजमाव जैसी समस्या से निजात नहीं दिला रहा। वार्ड पार्षद, नगर आयुक्त एवं महापौर सबसे इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बरसात से पहले नाला की सफाई कराई गई थी। नाला का आउटलेट नहीं होने के कारण पानी नहीं निकल रहा है। समाधान को कदम उठाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर फिर से नाला की उड़ाही कराई जाएगी।
विष्णु प्रभाकर लाल, नगर प्रबंधक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।