Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: आयोजना क्षेत्र के 216 गांवों का भवन का नक्शा आनलाइन होगा पास, इस वजह से बदली व्यवस्था

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:22 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आयोजना क्षेत्र के 216 गांवों के भवन का नक्शा ऑनलाइन पास करने की सुविधा शुरू की है। अब नागरिक घर बैठे पोर्टल पर आवेदन दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान कर सकेंगे। 15 कार्य दिवसों में नक्शा स्वीकृत हो जाएगा जिससे निगम कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अब शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आयोजना क्षेत्र के 216 गांवों के भवन का नक्शा आनलाइन पास होगा। नगर निगम ने भवन नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने की दिशा में बुधवार से इस सुविधा को बहाल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त विक्रम विरकार ने बताया अब तक केवल नगर निगम क्षेत्र में ही आनलाइन भवन नक्शा स्वीकृति की सुविधा थी, लेकिन अब यह सुविधा आयोजन क्षेत्र के सभी 216 ग्रामों तक बढ़ा दी गई है।

    मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत आनलाइन पोर्टल पर आयोजन क्षेत्र के सभी 216 ग्रामों का विवरण अपलोड कर दिया गया है। अब इन क्षेत्रों के लोग घर बैठे निगम के पोर्टल पर आवेदन, दस्तावेज़ अपलोड, शुल्क भुगतान और स्वीकृति की स्थिति देख सकेंगे।

    15 कार्य दिवसों में भवन नक्शा होगा स्वीकृति

    भवन का नक्शा पास करने की प्रक्रिया आनलाइन होने से आयोजन क्षेत्र के लोगों को निगम कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। अब 15 कार्य दिवसों के भीतर भवन का नक्शा स्वीकृति हो जाएगा। आवेदन से लेकर स्वीकृति तक सभी चरण पारदर्शी व रिकार्डेड होंगे।

    कागजी कार्रवाई और देरी में कमी आएगी। अधिकारियों की जिम्मेदारियां व समय-सीमा तय कर दी गई है। प्रभारी सहायक आनलाइन दस्तावेज की जांच व अनुसारण सात दिनों में करेंगे। सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण, तकनीकी दस्तावेजों की जांच सात दिनों में करेंगे।

    कार्यपालक अभियंता अंतिम जांच व नगर आयुक्त को अनुशंसा सात दिनों में करेंगे। आनलाइन नक्शा पास करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, प्रस्तावित भवन का नक्शा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग विवरण, एनजीटी व एनकैप अनुपालन पत्र, स्व-प्रमाणित शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

    सहायक अभियंता व टीम 500 वर्ग मीटर से अधिक या 15 मीटर से ऊंचाई पर विशेष अनुमोदन, स्थल निरीक्षण और सत्यापन संयुक्त निरीक्षण, भूमि-स्वामित्व, सेट-बैक, बिल्डिंग बायलाज का अनुपालन सुनिश्चित करना, जियो-टैग्ड फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड करना भूमि-स्वामित्व, सेट-बैक, बिल्डिंग बायलाज का अनुपालन सुनिश्चित करेगी।