टेडी बियर दिलाने का प्रलोभन दे तुर्की की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपित की डीएनए जांच की कोर्ट में दी अर्जी
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां ने डीएनए जांच की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। एफएसएल रिपोर्ट में घटनास्थल से मिले नमूनों की स्पष्टता नहीं होने के कारण यह कदम उठाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे टेडी बियर दिलाने के बहाने अगवा किया गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: तुर्की थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा को टेडी बियर दिलाने का झांसा देकर कार से अगवा कर दुष्कर्म मामले की एफएसएल जांच रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो पाया कि घटनास्थल से मिला ब्लड सैंपल व सीमेन आरोपित का है।
इसको लेकर पीड़िता की मां की ओर से अदालत में अर्जी दाखिल की गई। पीड़िता की मां की ओर से विशेष कोर्ट पाक्सो एक्ट संख्या-तीन में अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने अर्जी दाखिल की है। इसमें कहा कि किशोरी से दुष्कर्म मामले में डीएनए जांच कराई जानी है, जबकि जांच अधिकारी ने कुढ़नी के दरियापुर कफेन निवासी आरोपित मुकेश कुमार राय की डीएनए जांच कराने की अनुमति विशेष कोर्ट से नहीं ली।
यह जांच अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है और उनकी मनसा आरोपित को लाभ दिलाने की है। विशेष कोर्ट ने आवेदन जांच अधिकारी को फारवर्ड कर दिया है। विदित हो कि 31 मई को छात्रा को घर से निकलते देखा गया था।
काफी देर तक नहीं आने पर स्वजन ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद घर के पास पुत्री कार से उतरते दिखी। वह रोने के साथ पीड़ा से कल्प रही थी। इस बीच स्वजन ग्रामीणों के साथ मिलकर गाड़ी को रोकने लगे। इस बीच आरोपित भागने लगा।
ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव किया। आरोपित गाड़ी से ग्रामीणों को रौंदने का प्रयास किया। पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस बीच आरोपित गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर भागा। आरोपित सहयोगी पड़ोसी रामसेवक राय के घर में घुस गया।
पुत्री से पूछने पर स्वजन को पता चला कि आरोपित मुकेश राय उसे दोपहर में टेडी बियर दिलाने को कहा था। छात्रा को आरोपित ने कहा था कि उसे रात में मां के मोबाइल से उसे काल करे। वह उसे टेडी बियर दिलाएगा। इसके बाद रात में फोन करने पर आरोपित उसे गाड़ी में बैठाकर एनएच 28 पर एक सुनसान जगह पर ले गया।
वहां छात्रा को मारा-पीटा और गलत काम किया। छात्रा की मां ने तुर्की थाने की पुलिस द्वारा आवेदन लेने से इन्कार पर महिला थाने में प्राथमिकी कराई थी। मामले में एसएसपी ने तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत तीन को सस्पेंड किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।