Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: नई टोल नीति लागू होने के बाद फोरलेन पर 50 तो टू लेन वाले टोल से गुजरीं 15 गाड़ियां

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    Muzaffarpur News स्वतंत्रता दिवस पर नई टोल नीति लागू होने के बाद मुजफ्फरपुर में एनएचएआइ के अंतर्गत आने वाले फोरलेन और टू-लेन पर पास वाले वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि कितने लोगों ने पास लिया है इसका आंकड़ा क्षेत्रीय कार्यालय के पास नहीं है। नई नीति के तहत 3000 रुपये में एक साल का पास मिल रहा है जिसमें 200 ट्रिप मुफ्त हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में नई टोल नीति लागू हो चुकी है। एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा, मुजफ्फरपुर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोगों ने पास के लिए आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत उक्त क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत आने वाले फोरलेन और टू लेन पर स्थित टोल से प्रतिदिन पास वाले वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि कितने वाहन मालिकों ने रजिस्ट्रेशन कर पास लिया है, इसका आंकड़ा क्षेत्रीय कार्यालय के पास नहीं है।

    एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि इस एप की मानीटरिंग सीधे केंद्र स्थित एनएचएआइ के कार्यालय से होती है। 15 और 16 अगस्त को क्षेत्रीय कार्यालय को जो रिपोर्ट टोल के माध्यम से मिली है।

    उससे पता लगा कि इस कार्यालय के अधीन आने वाले फोरलेन से प्रतिदिन औसतन 50-60 और टू लेन से 15-20 वाहनों का आवागमन हुआ है। इससे पता लग रहा है कि लोगों में इस नई टोल नीति को लेकर जागरूकता है। धीरे-धीरे यह संख्या और भी बढ़ेगी।

    एनएचएआइ भी अपने स्तर से इसके लिए लोगों को जागरूक करने में जुटा है। इस नई नीति के तहत तीन हजार रुपये में एक साल का पास जारी होता है। इसमें दो सौ ट्रिप मुफ्त होती है। दोनों में से जो पहले पूरा हो जाए, उसके बाद इसकी सुविधा समाप्त हो जाएगी।

    वाहन मालिकों को दोबारा पास बनवाना पड़ेगा। विदित हो कि भगवानपुर स्थित एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोरलेन, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोरलेन, मुजफ्फरपुर-बरौनी टू लेन और मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी टू लेन पड़ता है।

    एक बार में टोल पार करने पर एक ट्रिप गिना जाएगा। इसी आधार पर दो सौ ट्रिप की गिनती होगी। देशभर के सभी हाइवे और एक्सप्रे वे पर इसका टोल नीति का लाभ मिलेगा। सिर्फ स्टेट हाइवे पर इसकी सुविधा नहीं होगी।