Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: पुत्र की हत्या के ढाई महीने बाद व्यवसायी पिता को भी बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत

    By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 12:05 PM (IST)

    पुत्र की हत्या के ढाई महीने बाद व्यवसायी पिता को भी बदमाशों ने गोलियों से भून डाला है। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। किराना दुकानदार को चार गोलियां मारी गई हैं। गोलियों की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जुटे तब तक नकाबपोश बदमाश भाग निकले। इसके बाद व्यवसायी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेखौफ बदमाशों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में मंगलवार रात किराना व्यवसायी भोला पांडेय उर्फ भोला झा की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें चार गोलियां मारी गई हैं। गोलियों की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जुटे, तब तक नकाबपोश बदमाश भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन व्यवसायी को बैरिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने भी वहां पहुंचकर छानबीन की।

    एसकेएमसीएच में भी स्वजन से पूछताछ कर घटना के कारणों के बारे में जानकारी ली। 28 जुलाई को भोला झा के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राजा को भी बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियों से भून डाला था।

    पुरानी रंजिश में हत्या

    नगर एएसपी ने कहा कि तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और प्रतिशोध में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपितों से पूर्व से उनका विवाद चल रहा था। करीब ढाई महीने पूर्व भोला ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राजा की हत्या कर दी गई थी।

    बड़ा पुत्र नीरज झा जेल में बंद है। उसके विरुद्ध जिले के अलावा सीतामढ़ी समेत अन्य थानों में कई केस दर्ज हैं। गुत्थी सुलझाने को सभी बिंदुओं पर जांच के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    बताया गया कि रात करीब पौने नौ बजे चकगाजी से दुकान बंद कर भोला झा सहबाजपुर स्थित घर जा रहे थे। घर से महज दस कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोका।

    इसके बाद गोलियों से भून दिया। स्वजन का कहना है कि बदमाश कई दिनों से रेकी कर रहे थे। मंगलवार की शाम भी दुकान के पास आरोपितों को रेकी करते देखे जाने की बात स्वजन ने बताई।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार; शादी के नाम पर 9 साल तक होता रहा यौन शोषण, FIR दर्ज

    यह भी पढ़ें- सीएम 2 नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग में छुट्टियां रद्द