Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार; शादी के नाम पर 9 साल तक होता रहा यौन शोषण, FIR दर्ज

    By braj kishore singhEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 11:08 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार की राजधनी पटना में शादी का झांसा देकर नौ साल तक यौन शौषण किए जाने का मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि कोर्ट में गुहार लगाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। उसका कहना है कि आरोपी से उसकी रॉन्ग नंबर पर बात हुई थी।

    Hero Image
    Bihar Crime News : मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार; शादी के नाम पर 9 साल होता रहा यौन शोषण

    संवाद सहयोगी, बाढ़। Bihar Crime News : बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में नौ साल तक एक महिला का यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के कोर्ट से गुहार लगाने के बाद बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बाढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि यह मामला अकबरपुर गांव का है। वहां रहने वाली एक महिला ने कोर्ट परिवाद दायर किया था।

    बता दें कि इसके बाद बाढ़ पुलिस ने पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

    स्वजन को लगा रही थी कॉल

    इधर, पीड़ित महिला का कहना है कि वर्ष 2016 में जब वह अपने परिजनों को फोन लगा रही थी, तभी एक गलत नंबर पर आसिफ अंसारी सोनापुर थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया के रहने वाले युवक के मोबाइल पर कॉल लग गया।

    पीड़िता ने बताया कि फोन काट देने के बावजूद भी युवक लगातार बात करने लगा और इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया।

    ...और परवान चढ़ गया प्यार

    पीड़िता ने बताया कि प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि दोनों के बीच शादी की बातें भी होने लगीं। इस दौरान आसिफ ने शारीरिक संबंध भी बनाना शुरू कर दिया।

    पीड़िता के परिवार वाले जब आरोपी आसिफ अंसारी से शादी-विवाह की बात करने लगे तो बार-बार वह बात को टालते हुए समय को आगे बढ़ता रहा और लगातार यौन शोषण करता रहा।

    यह भी पढ़ें : पटना सहित 5 शहरों में आभूषण विक्रेता समूह के ठिकानों पर आयकर का छापा, यूपी में भी विभाग ने की कार्रवाई

    कहासुनी और धक्का-मुक्की के बाद बिगड़ी बात 

    अंत में आखिरकार 15 सितंबर 2023 को आसिफ को पीड़िता के घरवालों ने अपने घर पर बुलाकर शादी-विवाह की बात की तो दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। 

    पीड़िता ने बताया कि कहासुनी के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई और आसिफ अपने घरवालों के साथ वापस लौट गया।

    यह भी पढ़ें : Bihar Crime News : घर के आंगन में दफनाई दामाद की लाश, राज छिपाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया ये काम

    मामले को लेकर आसिफ अंसारी बबलू सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी थाना में तैनात महिला दरोगा प्रतिभा कुमारी को सौंप गई है।

    पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।