Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेनें क्यों जा रही खाली? बड़ी वजह आई सामने; यात्री परेशान

    Muzaffarpur News होली के बाद अब यात्रियों को कार्यस्थल पर लौटना का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग लंबी हो गई है। स्पेशल ट्रेनें खाली जा रही हैं क्योंकि वे समय पर नहीं पहुंच रही हैं और भाड़ा भी अधिक है। यात्री समय से नहीं पहुंचने के कारण नौकरी छूटने के खतरे के कारण स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने से बच रहे हैं।

    By Gopal Tiwari Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर जंक्शन से चल रही ट्रेनों में मारामारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: होली बाद यात्रियों की वापसी शुरू हो गई है। महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग की संख्या लंबी है, वहीं स्पेशल ट्रेने खाली जा रही। इसका कारण यह माना जा रहा कि महत्वपूर्ण ट्रेनें समय से गणतव्य तक पहुंचा रही, वहीं स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट हो रही है। इसके चलते लेट हो रही ट्रेनों से यात्री जाना नहीं चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनको महत्वपूर्ण ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही वे लोग तत्काल टिकट के लिए रतजग्गा कर ले रहे, लेकिन स्पेशल से जाना पसंद नहीं कर रहे। यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में भाड़ा भी अधिक लगता है और देरी भी होती है। इसके चलते समय से नहीं पहुंचने पर नौकरी छूटने का खतरा भी बना रहता है।

    इन जगहों की ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

    बता दें कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जयनगर, दरभंगा, रक्सौल, चंपारण से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात समेत अन्य शहरों के लिए चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही। टिकट की उपलब्धता नहीं होने से लोग आनलाइन की जुगत में भी लगे रहते हैं।

    इन ट्रेनों में 22 मार्च तक वेटिंग

    इन स्टेशनों से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सहित अन्य ट्रेनों में 22 मार्च तक 100 से अधिक वेटिंग चल रही। अन्य महानगरों के लिए पवन एक्सप्रेस, देहरादून, अहमदाबाद सहित अन्य दूरगामी ट्रेनों से तो यात्री लौट ही रहे, लोकल पैसेंजर ट्रेनों में भी सोमवार को आफिस पकड़ने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रही।

     7 और 8 नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा नहीं होने के बावजूद भी सैकड़ों यात्री यात्रा कर रहे हैं। वहां कुछ अवैध भूंजा, खोमचे वालों की भी पौबारह रह रही है। सोमवार को उक्त प्लेटफार्म की पड़ताल की गई तो कई नल में एक बूंद पानी भी नही था।

    सूखे नल को यात्री बार-बार पानी निकालने का प्रयास करते नजर आए। उक्त प्लेटफार्म पर शेड निर्माण को लेकर भी रेल अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। संयोग अच्छा है कि सोमवार को वर्षा नहीं हुआ, अन्यथा वहां भागमभाग की स्थिति पैदा हो जाती।

    पैसेंजर उठाने के चक्कर में आटो वाले स्टेशन का गेट कर रहे जाम

    स्टेशन के गेट के पास आटो चालकों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई। बीच में आरपीएफ द्वारा कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक आटो चालकों को आटो समेत पकड़ा था। लेकिन इधर कार्रवाई नहीं होने से पैसेंजर उठाने के चक्कर में आटो वाले गेट जाम कर रहे हैं।

    इन सबके मन में कानून की तनीक भी डर नहीं, इसके चलते बीच सड़क पर ही आटो खड़ी कर जाम कर दे रहे। दूसरी तरफ फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होने से स्टेशन रोड में तथा ट्रेन पकड़ने के आने-जाने में यात्रियों को जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    छह घंटे की देरी से खुली सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

    स्पेशल ट्रेन की हालत यह है कि सहरसा से अमृतसर के लिए चली 05507 होली स्पेशल सोमवार को छह घंटे रिशिड्यूल हो गई। इस ट्रेन की सही जानकारी भी सुबह में यात्रियों को इंक्वायरी से नहीं मिल रही थी, इसके चलते यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

    ये भी पढ़ें

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; बिहार को भी करेगी कवर

    Dhanbad News: धनबाद को मिल गई 2 और सुपरफास्ट ट्रेन; प्रयागराज होते हुए पहुंचाएगी जयपुर और अजमेर