Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter List Verification: मुजफ्फरपुर जिले में BDO की बड़ी कार्रवाई, 27 बीएलओ और कर्मियों का वेतन बंद

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही के कारण 27 बीएलओ और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। मुशहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है और सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर जिले में BDO की बड़ी कार्रवाई, 27 बीएलओ और कर्मियों का वेतन बंद

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बोचहां विधानसभा अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने पर 27 बीएलओ व कर्मियों का वेतन भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया गया है। मुशहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी संबंधितों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित बीएलओ और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को भेजी है।

    बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण करने और इसे भरवाने में सहयोग करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया जा चुका है। फॉर्म को अपलोड भी बीएलओ के स्तर से ही किया जाना है, लेकिन डीएम की पिछली समीक्षा बैठक में पाया गया कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कार्य की प्रगति बहुत धीमी है।

    इसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित बीएलओ को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वेतन भुगतान बंद कर स्पष्टीकरण पूछा है।

    उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी सुधार नहीं किया गया तो सुसंगित धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, सेविका शामिल हैं। जिनपर कार्रवाई की गई है।

    विदित हो कि इससे पूर्व मीनापुर में भी कार्रवाई करते हुए करीब तीन दर्जन से अधिक बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025: आधार में नाम 'बच्चा भारती', पासपोर्ट में 'मो. याकूब', कौन-सा प्रमाणपत्र करें अपलोड?

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025: ऑनलाइन वोटर लिस्ट के लिए आवेदन करना आसान, चुनाव आयोग ने जारी किया दिशा-निर्देश