Muzaffarpur News: सरकारी स्कूलों के 23 हजार छात्र पोशाक और छात्रवृत्ति योजना से हो सकते बाहर, इस वजह से हुई यह स्थिति
Muzaffarpur News सरकारी स्कूलों में 23 हजार से अधिक छात्रों का गलत डेटा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होने से वे छात्रवृत्ति और पोशाक जैसी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। शिक्षा विभाग ने 4 अगस्त तक त्रुटिहीन डाटा अपलोड करने का आदेश दिया है और ऐसा न होने पर लापरवाही मानी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों का रिकार्ड गलत है, जिसके कारण वे पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति और अन्य लाभकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। छात्रों का गलत आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाभार्थी आधारित योजनाओं का लाभ देने हेतु त्रुटिहीन आंकड़ों की सूची ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, छात्रों के नाम, कक्षा और बैंक खाता संख्या का रिकॉर्ड ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर गलत है। 23909 विद्यार्थियों की गलत जानकारी के कारण भविष्य में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने शिक्षा अधिकारियों की इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसे कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया। विशेष सचिव ने सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है और चार अगस्त तक डाटा अपलोड करने का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी पांच अगस्त को वीसी के माध्यम से इसकी समीक्षा करेंगे। विभाग ने दिसंबर से अब तक कई बार डाटा में सुधार का आदेश दिया है, लेकिन स्कूल स्तर पर सुधार की गति धीमी है। प्रधानाध्यापक और शिक्षक द्वारा गलत आंकड़ा अपलोड करने का मामला सामने आया है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को सोमवार तक सही डाटा अपलोड करने का आदेश दिया है, क्योंकि मुख्यालय स्तर से इसकी समीक्षा होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।