Muzaffarpur Nagar Nigam:डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक
Muzaffarpur Nagar Nigam महापौर की ओर से बैठक नहीं बुलाने पर पार्षदों ने की पहल। उपमहापौर के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिलकर सौंपा बैठक बुलाने के लिए पत्र। 25 फरवरी एवं पांच मार्च को बैठक बुलाने के लिए महापौर को लिखा था पत्र।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। वार्ड पार्षदों की मांग पर महापौर सुरेश कुमार द्वारा नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक नहीं बुलाए जाने पर डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को नगर निगम आडिटोरियम में बैठक बुलाई है। मंगलवार को उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय से मुलाकात की और उनको बैठक बुलाने को कहा। उपमहापौर ने कहा कि डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 25 फरवरी एवं पांच मार्च को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर महापौर से विशेष बैठक बुलाने को कहा था, लेकिन महापौर की ओर से बैठक नहीं बुलाई गई। इसलिए पार्षदों ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 48(3) के तहत 20 मार्च को बोर्ड की विशेष बैठक बुलाई है। बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र सौंप दिया गया है।
विशेष बैठक में चर्चा के लिए तीन एजेंडा तय किया गया है। बैठक में रखे गए एजेंडा में वार्ड पार्षदों द्वारा जनहित में कराए जाने वाले विकास कार्यों को कराने, सशक्त स्थायी समिति व बोर्ड की बैठक से पहले पार्षदों से उनके क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव लेने एवं सशक्त स्थायी समिति में पारित सभी प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में रखने पर चर्चा होगी। नगर आयुक्त से मिलकर पत्र सौंपने वाले पार्षदों में राजीव कुमार पंकु, रंजू सिन्हा, एनामुल हक, संतोष महाराज, राकेश कुमार, सुषमा देवी शामिल रहीं। वहीं बैठक नहीं बुलाए जाने के सवाल पर महापौर ने कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है इसलिए बैठक नहीं बुलाई गई। बैठक को लेकर नगर विकास एवं विभाग को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा गया है। इधर, उपमहापौर एवं पार्षदों द्वारा बैठक बुलाए जाने से निगम की राजनीति फिर से गरमा गई है।
यह भी पढ़ें: Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्याला, लोगों ने समझा ये हैंं पीने के शौकीन, VIDEO Viral
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Nagar Nigam:डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर ने दिए गलत तथ्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।