Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर में मेट्रो का रूट फाइनल, 20 स्टेशनों पर होगा ठहराव; यहां देखें चार्ट

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 02:45 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर होंगे जिनकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी। सबसे बड़ा कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक का होगा जिसमें 13 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक का होगा जिसमें सात स्टेशन होंगे। इस परियोजना पर 5359 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके पूरा होने से शहर के 60 प्रतिशत यात्रियों को लाभ होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर मेट्रो के लिए रूट और स्टेशनों का निर्धारण कर लिया गया है। मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर होंगे। इसकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर की होगी। सबसे बड़ा कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक का होगा। इसकी लंबाई 13.85 किलोमीटर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रूट में 13 स्टेशन होंगे। इसी तरह एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक दूसरा कॉरिहोगा। इसकी लंबाई 7.40 किमी की होगी। इसमें सात स्टेशन होंगे। पूरी योजना पर 5359 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों ने कुछ सुझावों के साथ सहमति दे दी है। मेट्रो सेवा चालू होने से शहर के 60 प्रतिशत यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कम समय में गंतव्य तक पहुंचना भी आसान होगा।

    मुजफ्फरपुर मेट्रो रेल परियोजना को जमीन पर उतारने की कवायद के तहत शनिवार को नगर भवन में राइट्स के पदाधिकारियों, शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध लोगों एवं विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक में प्रस्ताव पर मंथन हुआ।

    राइट्स की संयुक्त महाप्रबंधक (टीएंडटी) विशाखा वाष्णेय एवं राज किशोर ने तैयार प्रस्ताव को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्हें जो रूट लेना है, वह 20 किमी से अधिक का नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे और तीसरे चरण में नए रूट्स शामिल किए जा सकते हैं।

    बैठक में मेट्रो सेवा को रामदयालु से बढ़ाकर तुर्की तक ले जाने का सुझाव रेलवे के अधिकारी ने दिया। बताया कि यात्रियों का भारी दबाव होने के कारण तुर्की से मुजफ्फरपुर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है। तुर्की तक मेट्रो होने से रेलवे को मदद मिलेगी।

    पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार के पास प्रस्ताव भेजने से पहले सभी पहलुओं पर विमर्श हो जाना चाहिए, ताकि परियोजना को जमीन पर उतारने में विलंब नहीं हो। कई पार्षदों ने शहर के पूर्वी भाग से होते हुए मुशहरी प्रखंड तक तो कुछ ने पताही तक इसके विस्तार का सुझाव दिया।

    राइट्स के अधिकारी ने कहा कि अभी उन्हें 20 किमी का ही प्रस्ताव तैयार करना है। आगे के चरण में इन सुझावों को शामिल किया जा सकता है।

    बैठक में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उप महापौर डा. मोनालिसा, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह समेत निगम के दो दर्जन पार्षद व विभिन्न विभागों अभियंता भी शामिल हुए।

    राइटस के पदाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव को नगर विकास एवं आवास विभाग पहले ही औपचारिक मंजूरी दे चुका है। अब प्रस्ताव को संशोधित कर अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस मीटिंग में राइट्स के भी अधिकारी और सर्वे उपरांत डीपीआर बनाने वाले टेक्निकल एक्सपर्ट मौजूद होंगे।

    इन जगहों पर होंगे मेट्रो स्टेशन

    • कॉरिडोर- एक- हरपुर बखरी से रामदयालु नगर के बीच 13.85 किमी रूट में 13 स्टेशन होंगे। स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं - हरपुर लहरी, सिपाहपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चकगाजी, दादर चौक, बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, बिसुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही चौक, खबड़ा व रामदयालु नगर।
    • कॉरिडोर- दो- एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच 7.40 किमी रूट में होंगे सात स्टेशन। स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं - एसकेएमसीएच, शहबाजपुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग चौक एवं रेलवे जंक्शन।

    प्रमुख बात

    • 13.85 किमी का होगा कॉरिडोर-एक, हरपुर बखरी से रामदयालु नगर के बीच होंगे कुल 13 स्टेशन
    • एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच 7.40 किमी का होगा कारीडोर-दो, होंगे सात स्टेशन
    • 5359 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जनवरी में सरकार को सौंपी जाएगी फाइनल रिपोर्ट, अप्रैल में डीपीआर का काम

    यह भी पढ़ें-

    स्कूल का नजारा देख हैरान रह गए ACS सिद्धार्थ, ना शिक्षक दिखे; ना ही डेस्क-बेंच

    एक लाख महिलाओं को नीतीश सरकार दे रही आर्थिक सहायता, मिल रहे 2-2 लाख रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner