Muzaffarpur News: कांटी थाने में एक साथ 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सामने आई ये वजह
कांटी थाना के हाजत में पांच फरवरी को कलावाड़ी निवासी शिवम कुमार का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी 6 फरवरी को मृतक के स्वजनों को दी गई। इस मामले में युवक के स्वजनों सहित लगभग 150 लोगों ने एकत्र होकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान थाने में तोड़फोड़ भी की गई। अब पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना के हाजत में एक युवक की मौत मामले में थाना परिसर में हमला कर उपद्रव करने व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में पीएसआइ शिव शंकर सिंह के बयान पर प्राथमिकी की गई है।
इसमें 150 अज्ञात लोगों को आरोपित कर पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने व संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस CCTV कैमरे के माध्यम से आरोपितों की पहचान करने में भी जुट गई है।
थाने में युवक की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद
- कांटी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- आवेदन में कहा कि आर्म्स एक्ट के मामले में कलावाड़ी निवासी शिवम कुमार उर्फ आनंद कुमार ने पांच फरवरी की रात साढ़े तीन बजे कथित रूप सेआत्महत्या की थी, इसकी सूचना स्वजन को दी गई।
150 से ज्यादा लोगों ने किया हंगामा
छह फरवरी की सुबह 10 बजे युवक के स्वजन के अतिरिक्त 150 असामाजिक तत्व थाना परिसर में जमा हो गए। पुलिस प्रशासन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी, गाली-गलौच करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया।
थाना परिसर के टेबल-कुर्सी, शीशा, आरओ, वायलेस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। लोगों के हमले से सरकारी सामान का काफी ज्यादा नुकसान हुआ।
लोगों की भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई
उपद्रवियों के हमले में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे ।विदित हो कि गुरुवार को थाना हाजत में बंद शिवम का शव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।
लोगों ने थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय की पिटाई भी कर दी थी। हंगामा बढ़ने पर डीएम और एसएसपी को कमान संभालनी पड़ी थी। काफी देर तक लोगों को समझाने के बाद उनका आक्रोश कम हुआ।
मामले को बढ़ता हुआ देख एसएसपी सुशील कुमार ने इस मामले में कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
पैसे मांगने का भी लगाया था आरोप
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर युवक को छोड़ने के बदले में पैसे मांगने का भी आरोप लगाया था। साथ ही जमादार धनंजय कुमार तथा एक चौकीदार पुत्र रघु पासवान पर युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।