Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में होगा एम-3 EVM का इस्तेमाल, जानें इसकी खासियत

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव कराने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी विभागों को कर्मियों की सूची भेजकर रिपोर्ट मांगी है। कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस बार एम-3 ईवीएम का इस्तेमाल होगा जो आधुनिक तकनीक से लैस है।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा इलेक्शन कमीशन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही जिलों को EVM मशीन भी मिलने वाली है। अब चुनाव कराने को लेकर कर्मियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी विभागों को कर्मियों की सूची भेजी गई है। उन सभी का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन कार्यालय की ओर से मांगी गई रिपोर्ट

    रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी लगाई जा सकेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पूछा गया है कि उक्त कर्मी अभी कहां पदस्थापित हैं, क्या वे कार्य कर रहे हैं अथवा सेवानिवृत हो चुके हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। ऐसे विभिन्न बिंदुओं पर सत्यापन करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है।

    कर्मियों का डाटा बेस किया जा रहा तैयार

    विदित हो कि सभी कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दो दर्जन से अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्मिक कोषांग में कर दी है। ताकि डाटाबेस शीघ तैयार हो सके। विदित हो कि इस बार एम-3 ईवीएम का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में होने जा रहा है।

    एम-3 ईवीएम की खासियत

    एम-3 ईवीएम अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। 21 मई तक इसके मिलने की संभावना है। 25 मई से फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू हो जाएगी।

    करीब एक माह तक 25 अभियंता मिलकर इस कार्य को करेंगे। इस ईवीएम का विशेषता है कि छेड़छाड़ या एक स्क्रू भी खोला तो यह निष्क्रिय हो जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में इसी का इस्तेमाल किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    बिहार में 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है हेमंत की पार्टी! महागठबंधन के सामने रख दी लिस्ट, RJD की बढ़ी टेंशन

    Muzaffarpur News: सकरा थानाध्यक्ष पर इस वजह से गिर सकती है गाज, SSP के एक्शन से मचा हड़कंप