Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बच्ची को गंदा वीडियो दिखाकर करता था अश्लील हरकत, बुजुर्ग दोषी करार

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:15 PM (IST)

    बच्ची के पिता ने पिछले साल 13 अक्टूबर को पारू थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसमें कहा था कि उसकी बच्ची प्रथम कक्षा की छात्रा है। वह अक्सर पड़ोस में खेलने जाती थी। इसी दौरान उसके रिश्ते का दादा उसे मोबाइल पर गंदा वीडियो दिखलाता था और अश्लील हरकत करता था। वहीं अब कोर्ट ने बुजुर्ग को दोषी करार दिया है।

    Hero Image
    बच्ची को गंदा वीडियो दिखाकर करता था अश्लील हरकत, बुजुर्ग दोषी करार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ साल की बच्ची को मोबाइल पर गंदा वीडियो दिखाने व अश्लील हरकत करने में रिश्ते के दादा को दोषी करार दिया गया है। मामले के सत्र-विचारण के बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-दो के न्यायाधीश प्रशांत कुमार झा ने उसे दोषी ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जून को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। इसके बाद उसे सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) अजय कुमार ने आठ गवाहों को पेश किया। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से एक गवाह पेश किया गया। इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आइडीएफ) के विधि सलाहकार कृष्ण मोहन झा ने बच्ची की काउंसलिंग की।

    चॉकलेट व कुरकुरे फेंकने पर खुला राज

    बच्ची के पिता ने पिछले साल 13 अक्टूबर को पारू थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसमें कहा था कि उसकी बच्ची प्रथम कक्षा की छात्रा है। वह अक्सर पड़ोस में खेलने जाती थी। इसी दौरान उसके रिश्ते का दादा उसे मोबाइल पर गंदा वीडियो दिखलाता था और अश्लील हरकत करता था।

    पिछले साल दस अक्टूबर को वह शहर से गांव में उसके घर पर आया। बच्ची के लिए चॉकलेट व कुरकुरे लाया था। दबाव देने के बाद भी बच्ची न तो रिश्ते के दादा को प्रणाम की और चॉकलेट व कुरकुरे फेंक दिया।

    रात में जब उसे विश्वास में लेकर उसकी मां ने इसका कारण पूछा तो बच्ची ने सारी घटना बता दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध इस साल 31 मार्च का विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।

    ये भी पढ़ें- शरीबबंदी वाले बिहार में ये क्या? नशे में कार चला रहे थे BDO, और दो पुलिसकर्मी को ही मार दी टक्कर

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बैंक शाखा में जमा 3 किलो सोना गायब, प्रबंधक सहित कई हिरासत में; ऐसे हुआ खुलासा