Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराबबंदी वाले बिहार में ये क्या? नशे में कार चला रहे थे BDO, और दो पुलिसकर्मी को ही मार दी टक्कर

    Bhabhua Road Accident बिहार के भभुआ में दो महिला पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में फिर जिस वाहन से दुघर्टना हुई उसे जांच किया गया तो यह कार बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता चला रहे थे जो नशे में थे। उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

    By Ravindra Nath Bajpai Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 01 Jun 2024 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    शराबबंदी वाले बिहार में ये क्या? नशे में कार चला रहे थे BDO (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। Bhabhua Road Accident भभुआ के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित केवां नहर के समीप गुरुवार की रात लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 10:45 बजे आने जाने वाले वाहनों की उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान दो महिला पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में उत्पाद विभाग की एएसआइ लवली कुमारी व सिपाही आरती कुमारी शामिल हैं। वहीं जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उक्त वाहन चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता चला रहे थे, जो नशे में थे। जिन्हें उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लवली कुमारी का सिर फट गया है जबकि सिपाही आरती कुमारी का एक पैर टूट गया है।

    ASI ने बीडीओ को किया गिरफ्तार, फिर सशर्त जमानत पर छूटे

    एएसआइ राकेश कुमार द्वारा तत्काल बीडीओ को गिरफ्तार कर कार को जब्त करते हुए चैनपुर थाना लाया गया। इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही तत्काल बीडीओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उत्पाद विभाग के द्वारा मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। कार्रवाई करते हुए चैनपुर बीडीओ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां 50 हजार रुपये के बांड और घायल पुलिस कर्मियों के इलाज कराने की शर्त पर उन्हें जमानत मिल गई है।

    ये भी पढ़ें- 

    बिहार-झारखंड पेंशन विवाद : एक कदम और आगे बढ़ीं सरकारें, झोली में आएंगे करोड़ों रुपये

    बिहार में कहर बरपा रही चिलचिलाती गर्मी, मुख्य सचिव ने अस्पतालों को जारी किए ये अहम निर्देश