डीएम ने दिलाया भरोसा- औद्योगिक क्षेत्र से हटेंगे सीमेंट के बिजली पोल, लोहे के लगाए जाएंगे
मुजफ्फरपुर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उद्यमियों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं और ...और पढ़ें

Bihar industrial development: मुजफ्फरपुर में बियाडा कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्यमियों से संवाद करते डीएम। सौ. इंटरनेट मीडिया
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur industry update : बेला औद्योगिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत और सुरक्षित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है। औद्योगिक परिसर से बिजली के सीमेंट वाले पोल हटाकर उनके स्थान पर लोहे के पोल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही अधूरे नाला और सड़क निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
यह निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बियाडा के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित उद्यमी संवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण जिले के औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक है।
उद्यमी संवाद के लिए बनेगा अलग सेल
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उद्यमी संवाद का अलग सेल गठित किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याएं मौखिक रूप से नहीं, बल्कि लिखित आवेदन के माध्यम से रखें, ताकि संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा मिल सके।
उन्होंने बताया कि अगला उद्यमी संवाद 3 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से उद्यमी संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे और समस्याओं के समाधान की निगरानी करेंगे।

उद्यमियों ने रखीं ये प्रमुख समस्याएं
उद्यमी संवाद के दौरान औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी कई अहम समस्याएं सामने आईं, जिनमें—
बिजली बिल में त्रुटि
धूल-कणों से होने वाला प्रदूषण
ईएसआईसी पंजीकरण की जटिलताएं
सड़कों का चौड़ीकरण व पार्किंग व्यवस्था
अग्निशमन एनओसी में देरी
अतिक्रमण और जलजमाव की समस्या
फंड, सब्सिडी और जीएसटी से जुड़ी दिक्कतें
उत्तर बिहार उद्यमी संघ ने सुविधा शुल्क में एकरूपता लागू करने की भी मांग रखी।
औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार पर जोर
उद्यमियों ने परिसर में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर कई सुझाव भी दिए, जिनमें—
टूटी चहारदीवारी की मरम्मत
हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था
उद्यमियों के लिए पहचान पत्र और वाहन पास
सार्वजनिक शौचालय, कैंटीन, पेयजल सुविधा और गेस्ट हाउस
चौबीसों घंटे गश्ती और स्ट्रीट लाइट
जलनिकासी के लिए नालों को मुख्य नाले से जोड़ना
जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और चरणबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में बियाडा के उपमहाप्रबंधक नीरज मिश्रा, उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव विक्रम कुमार विक्की सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।