Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Roads Project: करोड़ों रुपये से चकाचक होंगी इस जिले की 6 सड़कें, नीतीश सरकार का बड़ा एलान

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:59 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले की छह प्रमुख (Muzaffarpur Six Main Roads) सड़कों के नवीनीकरण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना का उद्देश्य पथ संरचना को बेहतर बनाना और आम जनता को सुरक्षित सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन प्रदान करना है। इन सड़कों के नवीनीकरण से मुजफ्फरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।

    Hero Image
    करोड़ों रुपये से चकाचक होंगी इस जिले की 6 सड़कें, नीतीश सरकार का बड़ा एलान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले की छह महत्वपूर्ण सड़कों के नवीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह नवीकरण परियोजना पथ संरचना को बेहतर बनाने और आम जनता को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों को उन्नत किया जाएगा, जो स्थानीय क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में ओपीआरएमसी फेज-दो अंतर्गत पथ संधारण की योजना लागू नहीं होने के फलस्वरूप विभाग की ओर से वैकप्लिक व्यवस्था की जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले में छह महत्वपूर्ण पथों के नवीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों के नवीकरण से मुजफ्फरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। वहीं, सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।

    इन सड़कों का होगा नवीकरण

    • एनएच-28 को एनएच-102 से जोड़ने वाली कांटी से मड़वन सड़क। इसकी कुल लंबाई 12.55 किमी है। इसमें 6.95 किमी पथ का नवीकरण किया जाएगा। इसके लिए रुपये 523.85 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस पथ के अनुरक्षण कार्य के उपरांत कांटी, मड़वन और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की स्थिति बेहतर होगी। अंचल कार्यालय और कांटी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा।
    • कांटी से रघईघाट पथ। इसकी कुल लंबाई 9.70 किमी है। 6.3 किमी पथ का नवीकरण किया जाएगा। इसके लिए 584.62 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। यह पथ मुजफ्फरपुर को शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से जोड़ता है। इसके नवीकरण से मुजफ्फरपुर शहर को विभिन्न गांवों और प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ने में आसानी होगी।
    • तुर्की चौक (एनएच-77) से पक्की सराय चौक, मधौल, केरमा, सुस्ता और कच्ची-पक्की चौक पथ। इसकी कुल लंबाई 19.25 किमी है। इनमें से 11.10 किमी का नवीकरण कार्य होगा। इसके लिए 739.57 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस परियोजना के तहत जल निकासी के लिए 1650 मीटर लंबाई में आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा।
    • सरैया-मोतीपुर पथ। यह सरैया (एनएच-102) से मोतीपुर (एनएच-28) को जोड़ता है। इसकी कुल लंबाई 28.20 किमी है।
    • इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-पुसा पथ, जिसकी कुल लंबाई 23 किमी है। इसके नवीकरण के लिए 1336.79 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति की गई है। यह पथ मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पूसा कृषि महाविद्यालय को जोड़ता है।
    • मोतीपुर-साहेबगंज पथ। इसकी कुल लंबाई 23.20 किमी है। इसमें से 16.35 किमी पथ का भी नवीकरण किया जाएगा। इसके लिए 1269.03 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। यह पथ मोतीपुर (एनएच-28) को साहेबगंज को जोड़ता है। इस क्षेत्र में पहले से दो एथनाल प्लांट स्थापित हैं। इस पथ का नवीकरण होने से इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

    सभी पथ का प्रस्ताव भेजा हुआ था। स्वीकृति मिलने की जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिली है। लेटर मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। - गणेश जी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग।

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Exam: किस सेट से होगी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा? आयोग ने निकाली गजब की स्कीम

    comedy show banner
    comedy show banner