Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर के विस्तारीकरण का सरकार को भेजा प्रस्ताव, 2026 में स्वीकृति की उम्मीद

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 06:18 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शहर के विस्तारीकरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता करते जिलाधिकारी सुब्रत सेन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण व विधानसभा चुनाव का सफल आयोजन कराया गया। प्रथम चरण में जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा। इससे पहले मतदाता शपथ कार्यक्रम में जिले ने इतिहास रचते हुए इंडिया बुक आफ रिकार्ड में जिले का नाम दर्ज हुआ। इसमें 21 लाख से अधिक मतदाताओं ने शपथ ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा और आने वाले नव वर्ष में और तरक्की करेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण शहर के विस्तारीकरण की योजना है। इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

    नव वर्ष में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे शहर के आसपास के 19 पंचायतों के 56 गांव शामिल होंगे। स्वीकृति मिलने के बाद इन गांवों में भी शहर की सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। यह प्रस्ताव आगे के 30 वर्षों में शहर के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आगामी पंचायत चुनाव से पहले इस पर मुहर लगने की संभावना है।

    बाइपास का काम शुरू, रिंग रोड भी प्रस्तावित

    उन्होंने कहा कि इस साल की उपलब्धियों में हाजीपुर बाइपास, बेला में पर्ल व कास्मस समेत कई बड़ी इकाइयों की स्थापना शामिल हैं। हाजीपुर बाइपास का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा रिंग रोड भी प्रस्तावित है। यह केंद्र सरकार व एनएचएआइ के स्तर से किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बेला की सूरत संवारने के लिए 39 करोड़ की योजना पर काम हो रहा है, जिससे सड़क, नाला व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सप्ताह उद्यमी संवाद होगा।

    कहा कि उद्योग व आधारभूत संरचना की मजबूती पर विशेष काम हो रहा है। इसके तहत पारू में 700 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। महवल में लेदर क्लस्टर, मोतीपुर में फूड पार्क तो इस साल की उपलब्धि रही है। बियाडा के महिला कामगारों के लिए 200 बेड का छात्रावास भी तैयार हो रहा है।

    नए साल में गोबरसही व रामदयालु आरओबी, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड की फोरलेनिंग, चंदवारा पुल और अखाड़ाघाट के समानांतर पुल का काम भी पूरा होने की संभावना है। ये सभी कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और वे खुद इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

    दो हजार की क्षमता वाला तैयार हो रहा ऑडिटोरियम

    दाउदपुर कोठी में चंपारण सत्याग्रह के तहत दो हजार की क्षमता वाला आडिटोरियम भी बनकर तैयार हो रहा है। गरहा-औराई रोड व बागमती नदी पर साढ़े तीन किलोमीटर लंबा पुल, चांदनी चौक-बखरी रोड चौड़ीकरण का काम तो नए साल में पूरा होगा। साथ ही मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का काम भी चालू हो जाएगा।

    गरहा-गायघाट व बोचहां के बीच 111 करोड़ की लागत से नया पावर ग्रिड भी स्थापित हो जाएगा। नए साल में 13 प्रखंडों में नया प्रखंड कार्यालय के साथ ही समाहरणालय में नया जी प्लस थ्री भवन भी बन रहा है।

    साथ ही 110 करोड़ से होम्योपैथिक कालेज, अस्पताल व छात्रावास के अलावा सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में क्रिटिकल केयर यूनिट भी मिल जाएगा। इन सबके ऊपर जाम की समस्या से निजात के लिए तैयार रिंग रोड व हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेस वे का काम भी तेजी से पूरा किया जाएगा। डीएम ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

    इस प्रकार होगी विस्तारित क्षेत्र की सीमा

    • उत्तर में: चक हबीबुल्ला थाना, चकमुंडी, मोहीद्दीनपुर, झपहां, हसनचक, कोल्हुआ भिखनपुरा, मिठनसराय और लश्करीपुर।
    • दक्षिण में: पकड़ी इस्माइल, रतवारा, परमानंदपुर, मादापुर, दरिया छपरा, दिघरा रामपुर साह और माधोपुर सुस्ता।
    • पूरब में: विशनपुर गिद्धा, रघुनाथपुर जगदीश, रोहुआ राजाराम, कन्हौली विशुनदत्त, हरपुर और पटियासा।
    • पश्चिम में: छपरा धर्मपुर, मधुबन जगदीश, बारमतपुर, खखरा, पानापुर खुर्द, मियां पकड़ी, शुभंकरपुर, मथुरापुर।

    ये गांव होंगे शामिल

    • कांटी अंचल में: दादर कोल्हुआ, सिकंदरपुर, पैगंबरपुर कोल्हुआ, बैरिया, सदातपुर, दामोदरपुर, चकमुरमुर।
    • मड़वन अंचल में: शुभंकरपुर, फतेहपुर, मुरफादपुर चैनपुर।
    • कुढ़नी अंचल में: दरियापुर कफेन, मधौल।
    • मुशहरी अंचल में: भिखनपुर, रसूलपुर सैयद सलेम, सैयद वाजिद, चकगाजी, सहबाजपुर, सहबाजपुर सलेम, मुरादपुर दुल्ला, अहियापुर, गणेशपुर, राघोपुर, शेखपुर, नाजीरपुर, बड़ा जगन्नाथ, चंदवारा, छीट भगवतीपुर, शाहपुर, बखरी चंदन, हरपुर, फतेहपुर, वैधनाथपुर, अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर, मझौली धर्मदास, शेरपुर, रतवारा, शेरपुर उर्फ नारायणपुर, ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, पताही उर्फ पताही रूप, डुमरी, साहजहांपुर, गोबरसही, मझौली खेतल, बारतपुर, खबड़ा, गन्नीपुर, रोहुआ, कोठिया, कोठिया आपुच, कन्हौली, धनहर छपरा।