Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar crime: मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, पैसे-मोबाइल लूटकर हुए फरार: हालत नाजुक

    By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 01:59 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित साढ़ा जहांगीरपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की। बदमाशों द्वारा नगद और मोबाइल लूट लिए गए हैं। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली

    मुजफ्फरपुर: बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पिछले कुछ दिनों के अंदर कई बड़े घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है।

    शुक्रवार को जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा जहांगीरपुर गांव की है।

    मोबाइल और पैसे लेकर फरार

    घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज जारी है। बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से नगदी और मोबाइल लूट लिए।

    ऐसे में किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

    क्या है पूरा मामला 

    बताया जा रहा है कि समस्तीपुर पुनास के रहने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मी शंकर साह ग्रुप का पैसा वसूली करने गए हुए थे। इसी दौरान साढ़ा जहांगीरपुर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर पैसे और मोबाइल छीन लिए। हालांकि, गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

    मामले में थानाध्यक्ष ने क्या कहा

    मामले में मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि फाइनेंस कर्मी को जांघ के पास गोली लगने की बात सामने आई है। घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया है।

    उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में लूटपाट की बात सामने आई है। हालांकि, राशि कितनी लूटी गई है, इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    पिछले कुछ दिनों में कई वारदातों को दे चुके अंजाम 

    जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर, कांटी, अहियापुर, सदर समेत विभिन्न इलाकों में हर दिन लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं।

    हालांकि, पुलिस इन बदमाशों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही हैं। पुलिस को बदमाश खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner