Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 15 जगहों पर खुलने जा रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
मुजफ्फरपुर जिले में आयुष मंत्रालय की पहल से 15 हेल्थ सेंटरों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां होम्योपैथिक यूनानी और आयुर्वेद के चिकित्सक तैनात होंगे। गांवों में पुरानी पद्धति से इलाज होगा और औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आयुष मंत्रालय की पहल पर अब गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन रहे हैं। पहले से स्थापित स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को विकसित करते हुए वहां पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जा रहा है। इसके संचालन की जवाबदेही देसी चिकित्सा पदाधिकारी के अधीन की गई है।
15 सेंटर का किया गया चयन
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चिकित्सक की तैनाती हो गई है। पहले चरण में जिले के 15 सेंटर का चयन किया गया है। जहां पर होम्योपैथिक, यूनानी व आयुर्वेद के चिकित्सक तैनात किए गए हैं। जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.किरण शुक्ला ने कहा कि जिले में 15 सेंटर का चयन किया गया है। वहां पर आयुष चिकित्सक को तैनात किया गया है।
आयुर्वेद पार्क भी बनेगा
उन सेंटर पर फर्नीचर, आयुष से संबंधित दवा के साथ वहां पर आयुर्वेद पार्क भी बनेगा। केंद्र में गमले पर औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। उसके महत्व को ग्रामीणों को बताया जाएगा। डॉ.शुक्ला ने कहा कि इस माह सब कुछ व्यवस्थित हो जाएगा।
राज्य मुख्यालय से दवा व फर्नीचर व अन्य जरूरी उपकरण वहां से आ रहे हैं। इसे हर सेंटर पर भेजा जा रहा है। पहले से देसी चिकित्सा पदाधिकारी के अधीन चलने वाले सेंटर के साथ-साथ अन्य सेंटर को भी इसमें रखा गया है। बताया कि आने वाले दिनों में गांव में हमारी पुरानी पद्धति से इलाज किया जाएगा।
किस प्रखंड में कहां पर खुलेगा आरोग्य मंदिर
स्वास्थ्य उपकेन्द्र कोदरिया मीनापुर, राजकीय होम्योपैथिक औषधालय बेदौल, राजकीय आयुर्वेद औषधालय चैनपुर मोतीपुर, राजकीय औषधालय सरैया, स्वास्थ्य केन्द्र कुलदीप सरैया, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बरियापुर मुरौल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मधुबन प्रताप औराई।
स्वास्थ्य उपेन्द्र गोपालपुर कांटी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र शंकरपुर तेपरी बंदरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बेलाही लच्छी, मीनापुर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र हुस्सैपुर साहेबगंज, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाजिदपुर बोचहां, मथुरापुर मुकुंद सकरा, पिरौंछा गायघाट शामिल है।
आरोग्य मंदिर में मिलेंगी यह सुविधाएं
- इस सेंटर पर आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी पद्धति से जांच व इलाज की सुविधा होगी।
- बीपी, शुगर की जांच के साथ जीवन शैली के साथ औषधीय पौधे के संबंध में जागरूकता व जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।