अजित कुमार, मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग की फाइलों में विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी शिक्षक के पद पर ही हैं। वे निलंबित हैं न बर्खास्त।
एक दिन पूर्व पोखरैरा ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षण के लिए भेजे गए शिक्षकों की सूची में विधान पार्षद का नाम शामिल था। जबकि विभाग उन्हें बर्खास्त कर चुका है।
जिला स्तर से इस संबंध में राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं भेजे जाने का मामला सामने आया है। निदेशक प्रशासन सह विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी के पत्र से शिक्षा विभाग की पोल खुल गई।
निदेशक प्रशासन ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधकारी को पत्र भेजा है। जिसमें निलंबित, बर्खास्त व विभागीय कार्रवाई के अधीन 21 शिक्षकों की सूची है।
इसमें मड़वन प्रखंड के शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी का नाम नहीं है। जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पिछले वर्ष ही उन्हें निलंबित कर दिया था। विभाग ने निलंबन के बाद बर्खास्त भी कर दिया।
राज्य मुख्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट नहीं भेजी गई, इसी वजह से निदेशक प्रशासन की सूची में नाम नहीं है। निदेशक प्रशासन ने गूगल शीट पर अद्यतन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
राज्य मुख्यालय स्तर से निलंबित, बर्खास्त व विभागीय कार्रवाई के अधीन शिक्षकों की समीक्षा की जाती है। उधर, डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने बताया कि गूगल शीट पर अद्यतन रिपोर्ट भेजी जा रही है।
निदेशक ने भेजी इन शिक्षकों की सूची
उमवि. डिहुली इश्काक हिंदी के ललित कुमार भारती विभागीय कार्रवाई के अधीन, मारवाड़ी मवि. सरैयागंज की रानी कुमारी निलंबित, मवि. बलौर के हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह निलंबित, उमवि. पहाड़पुर उर्दू के उमेश ठाकुर विभागीय कार्रवाई के अधीन, मवि. गोला पंचायत कार्तिक कुमार निलंबित।
मवि. अमरख के हरेन्द्र रजक निलंबित, मवि. बिन्दा के कृष्ण मोहन झा निलंबित, मवि. सिउरी ऐरा चर्तभुज चौधरी निलंबित, मवि. शिवराहां की सुभद्रा कुमारी विभागीय कार्रवाई के अधीन, मवि. पानापुर के विजय शंकर भारती निलंबित, मवि. ब्रह्मपुरा के बालेन्द्र शर्मा विभागीय कार्रवाई के अधीन।
मवि. सबहा के अजीत कुमार दूबे को निंदन व चेतावनी दी गई है। मवि. करमचंद्र रामपुर बलरा के राकेश कुमार सेवा से बर्खास्त, उमवि. सुमेरा के राम नारायण निलंबित, मवि. फकुली के मुकेश कुमार निलंबित।
मवि. जगहरुआ के रंजीत चौधरी निलंबित है। बीपीएससी टीआरई वन के उमवि. जारंग पूर्वी के पुरुषोत्तम रंजन, उमवि. प्रमिला कुमारी को कार्य मुक्त किया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher: हिंदी के बदले उर्दू की सक्षमता देने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जारी हुआ नया आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।