Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 बच्चों के साथ लापता हुई महिला पांच महीने बाद अचानक पहुंची थाने, पूछा गया- कहां थी? तो मिला चौंकाने वाला जवाब

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:48 PM (IST)

    Bihar News पांच महीने पहले अपने दो बच्चों संग लापता हुई महिला सोमवार को अचानक थाने पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह दिल्ली में थी और उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। पुलिस के अनुसार महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया जिसमें उसने अपहरण की घटना से इनकार किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाना इलाके से पांच महीने पूर्व दाे बच्चाें संग लापता महिला साेमवार काे थाने पर पहुंची। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दिल्ली चली गई थी। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है। इसमें महिला ने अपहरण की घटना से इन्कार किया है। उसने काेर्ट के समक्ष पति के साथ जाने की बात कही। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे पति के साथ भेज दिया गया। विदित हो कि 28 जुलाई काे महिला के पति ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई थी।

    नशे में पत्नी की पिटाई करने वाला पति गिरफ्तार

    • दूसरी ओर, सदर थाने की पुलिस ने रामदयालु भिखनपुरा इलाके से नशे में धुत पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी की सूचना पर उसे पुलिस ने पकड़ा।
    • ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध पत्नी ने प्राथमिकी कराई है। इसमें पति राजीव कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    जुआ के ठिकाने पर छापेमारी, आठ पकड़ाए

    इसके अलावा, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड इलाके में सोमवार की रात जुआ के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी के नाम-पता का सत्यापन कर आगे की कारवाई की जा रही है। छापेमारी का नेतृत्व नगर डीएसपी सीमा देवी कर रही थी।

    बताया गया कि नगर डीएसपी को गुप्त सूचना मिली कि उक्त इलाके के एक घर में जुआ का संचालन किया जा रहा है। सूचना के बाद वहां पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख इलाके में अफरातफरी मच गई। जांच में पता चला कि संचालक ने घर को ही जुआ का ठिकाना बना रखा था।

    मौके से पुलिस ने नकद, ताश के पत्ते समेत अन्य सामान जब्त की है। नगर डीएसपी ने कहा कि कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

    डेबिट कार्ड बदल खाते से 48 हजार उड़ाने के मामले में खंगाला गया सीसी कैमरा

    मुजफ्फरपुर में गोबरसही इलाके के एटीएम में एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से 48 हजार 900 रुपये उड़ाने के मामले में सदर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा एटीएम में लगे सीसी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला गया।

    विदित हो कि खबड़ा के अखिलेश्वर प्रसाद देव ने इसकी शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनके पुत्र अंकुल अभिषेक डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने को गए थे। इसी दौरान एटीएम फ्राड द्वारा झांसा देकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया गया था।

    इसके दस मिनट के बाद तीन बार में राशि कटने का मैसेज मिलने के बाद उन्हें ठगी का पता चला था। बदला हुआ कार्ड केनरा बैंक का नौशाद अली का था। पुलिस का कहना है कि फुटेज को खंगाला गया है।

    बैंक से खाते का डिटेल भी निकाला जा रहा है। बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। विदित हो कि पूर्व में भी गोबरसही इलाके में डेबिट कार्ड बदलकर राशि उड़ाने की कई घटनाएं हो चुकी है। 

    यह भी पढ़ें-

    Raxaul Airport: रक्सौल एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, CM नीतीश ने दी बड़ी खुशखबरी

    बैंकों की तरह डाक विभाग भी देगा घर बनाने और वाहन खरीदने के लिए लोन, 10 से 15 दिनों में मिलेगी राशि