Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:34 PM (IST)
डाक विभाग ने लोन योजना शुरू की है जिसके तहत आप वाहन खरीदने और घर बनाने के लिए लोन ले सकते हैं। इस योजना के लिए आईपीपीबी और एचडीएफसी बैंक ने टायअप किया है। लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड इनकम टैक्स और इनकम संबंधी कागजात देने होंगे। जांच में सही जानकारी सही पाए जाने पर 10 से 15 दिनों में लोन स्वीकृत हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। वाहन खरीदने और घर बनाने के लिए लोन लेने के लिए अब आपको बैंकों पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। डाक विभाग ने भी लोन योजना (Post Office Loan Scheme) शुरू की है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) आपको लोन देगा। इसके लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से आईपीपीबी का टायअप हुआ है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आईपीपीबी के रीजनल मैनेजर आशीष के अनुसार, लोन लेने के लिए आधारकार्ड, पैनकार्ड, इनकम टैक्स, इनकम संबंधित कागजात देना होगा। जांच में सही जानकारी सही पाने में 10 से 15 दिनों में लोन स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि घर, अपार्टमेंट बनाने, कार और दोपहिया खरीदने पर लोन दिया जाएगा। सैलरी के आधार पर लोन आसानी से मिल जाएगा।
इतने सालों में चुकाना होगा लोन
उन्होंने जानकारी दी कि अपार्टमेंट और घर पर लोन देने पर संबंधित ग्राहक को 15 से 20 साल तक और कार व दोपहिया पर लोन लेने वाले को पांच से सात साल में किस्त में ऋण की अदायगी करनी होगी। अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए 70-80 प्रतिशत और कार व दोपहिया खरीदने के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक लोन दिया जा सकता है।
डायरेक्ट एजेंसी को मिलेगा चेक
वाहन खरीदने के लोन लेने वाले को राशि नहीं दी जाएगी, बल्कि संबंधित एजेंसी को चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए लोन की राशि का किस्त वाइज भुगतान किया जाएगा। निर्माण स्थल की जांच के मुताबिक, संबंधित ग्राहक के खाते में राशि जमा की जाएगी।
कितने रुपये तक का लोन मिलेगा?
ध्यान रहे कि वाहन पर 25 हजार से पांच लाख रुपये तक लोन स्वीकृत किया जा सकता है, जबकि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए निर्माण की लागत के अनुसार लोन दिया जाएगा। लोन की राशि 50 लाख से एक करोड़ या इससे अधिक भी हो सकती है।
इन जिलों में शुरू हुई पोस्ट ऑफिस की लोन स्कीम
भागलपुर सहित पूर्वी जोन के बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किसनगंज, अररिया, सुपौल में भी आइपीपीबी में लोन की योजना लागू हो गई है। यही नहीं, पटना सहित अन्य क्षेत्रों में भी योजना शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमैन भी घर जाकर लोन संबंधित ऑनलाइन आवेदन करा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।