Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत से कैंसर का समय पर शुरू होने लगा इलाज, कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?

    द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया में छपी रिसर्च से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में कैंसर का इलाज शुरू करने में कम समय लगने लगा है। इसमें उन लोगों की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक है जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा है। कम आमदनी वाले लोगों की तुलना में उच्च आय वाले लोग समय पर इलाज शुरू करवा देते हैं।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    स्वास्थ्य देखभाल लागत और जीवन की गुणवत्ता सहित कई पहलुओं पर मरीजों से बात की गई।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत रजिस्ट्रेशन से देश में कैंसर का उपचार अब समय पर शुरू होने लगा है। जांच के बाद जल्द इलाज शुरू होने के मामलों में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 2018 में यह योजना शुरू होने के बाद से 30 दिनों के भीतर उपचार शुरू होने की संभावना 1995 और 2017 के बीच इलाज कराने वाले रोगियों की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया' में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चला कि पीएम-जेएवाई लागू होने के बाद अब ज्यादा लोग कैंसर का समय पर उपचार शुरू कराने लगे हैं। अनुसंधानकर्ताओं में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआइएमईआर), चंडीगढ़ के शोधकर्ता भी शामिल थे।

    अब जल्दी शुरू हो रहा कैंसर का इलाज

    अनुसंधानकर्ताओं ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे छह राज्यों के सात प्रमुख कैंसर अस्पतालों में अक्टूबर 2020 और मार्च 2022 के बीच भर्ती किए गए लगभग 6,700 कैंसर रोगियों का विश्लेषण किया। स्वास्थ्य देखभाल लागत और जीवन की गुणवत्ता सहित कई पहलुओं पर मरीजों से बात की गई।

    इसमें पाया गया कि जांच के उपरांत रोग का पता चलने के बाद कैंसर का उपचार शुरू करने की सामान्य अवधि 20 दिन है। सिर और गर्दन के कैंसर वाले मरीजों में इलाज शुरू करने की अवधि सबसे अधिक 29 दिन है। स्तन कैंसर के मरीजों का 25 दिन में और ब्लड कैंसर के मरीजों का सबसे कम 11 दिन में इलाज शुरू हो जाता है।

    आयुष्मान भारत योजना से हो रहा फायदा

    अध्ययन में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में कैंसर का इलाज शुरू करने में कम समय लगने लगा है। इसमें उन लोगों की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक है, जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा है। आयुष्मान भारत में रजिस्ट्रेशन के बाद कैंसर रोगियों का समय पर उपचार शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। कम आमदनी वाले लोगों की तुलना में उच्च आय वाले लोग समय पर उपचार शुरू करने में देरी नहीं करते।

    आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस

    • जन आरोग्य योजना की अधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाएं।
    • यहां आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक अकाउंट जैसे जानकारियां दर्ज करें।
    • यहां आपको स्क्रीन पर अपनी और अपने परिवार की डिटेल शो होगी।
    • अप्लाई ऑप्शन सेलेक्ट करें, न्यू पेज ओपन होगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
    • आवेदन फॉर्म को भरने के हाद आपको डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा।
    • डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद आपको ओटीपी वैलिडेशन करना होगा।
    • आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे बदलने वाला है रिजर्वेशन चार्ट का समय, जानिए यात्रियों को कैसे होगा फायदा